'कोरोना के खिलाफ अमेरिका को तैयार करने में फेल रहे ट्रंप, अब बेहद बिगड़ गए हालात '

Edited By Tanuja,Updated: 05 Apr, 2020 02:03 PM

trump failing to prepare nation to respond to it over corona virus  biden

अमेरिका में कोरोना वायरस से हालात बहुत बिगड़ चुके हैं । यहां कोरोना से 8,500 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे ....

वॉशिंगटनः अमेरिका में कोरोना वायरस से हालात बहुत बिगड़ चुके हैं । यहां कोरोना से 8,500 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि संक्रमितों का आंकड़ा 34,000 से एकदम 310,000 तक पहुंच गया है । विपक्ष कोरोना वायरस से निपटने में डोनाल्ड ट्रंप सरकार की तैयारियों से खुश नहीं है। कोई उनपर कुप्रबंधन का आरोप लगा रहा है तो किसी का आरोप है कि उन्होंने कोरोना संकट को कम करके देखा और उस अनुसार तैयारी नहीं की। इस आलोचना की वजह दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में हर दिन तेजी से बढ़ रहा संक्रमण है जो अब तक तीन लाख लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और स्थिति फिलहाल सुधरती नहीं दिख रही। PunjabKesariपूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रैटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति की रेस में खड़े हुए जो बाइडेन ने ट्रंप पर अटैक करते हुए कहा कि आप कोरोना के लिए जिम्मेदार नहीं लेकिन उससे निपटने की तैयारी में असफल रहे हैं। बाइडेन ने ट्वीट किया, 'ट्रंप कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन वह इससे निपटने में हमारे देश को तैयार करने में असफल ऱहने के लिए जिम्मेदार हैं।'

Donald Trump is not responsible for the coronavirus, but he is responsible for failing to prepare our nation to respond to it.

— Joe Biden (@JoeBiden) April 4, 2020

बाइडेन ने साथ ही देश में एकबार फिर ओबामाकेयर को लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'ट्रंप को तत्काल ओबामाकेयर शुरू करने की जरूरत है। इस वक्त छोटापन और अपनी विचारधारा दिखाने का वक्त नहीं है, बल्कि जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। लोगों की जिंदगियां दांव पर लगी हुई हैं।

PunjabKesari

'उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा के मेडिकल बीमा प्रोग्राम ओबामाकेयर को निष्प्रभावी कर दिया था। ट्रंप की कैम्पेन टीम शुरुआत से ही विपक्ष के हमले से उन्हें बचाने में लगी है। उनके कैम्पन के कम्युनिकेशन डायरेक्टर टिम ने कहा था, 'यह बॉटम लाइन है: राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में देश का नेतृत्व कर रहे हैं और जो बाइडेन, डेमोक्रैट्स और मीडिया इस युद्ध में विपक्ष की भूमिका में है।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!