शादी के 15 साल बाद पति के ये 6 शब्द सुनकर अवाक् रह गई बीवी, अजीब सच से तहस-नहस हो गई जिंदगी

Edited By Tanuja,Updated: 10 Apr, 2025 07:23 PM

woman s life unravelled after husband made six word admission

इंसान की ज़िंदगी में कब क्या मोड़ आ जाए, कोई नहीं जानता। अमेरिका के मिशिगन (Michigan) में रहने वाली ब्रांडी स्टुपिका (Brandi Stupica) के साथ भी कुछ ऐसा ही...

International Desk: इंसान की ज़िंदगी में कब क्या मोड़ आ जाए, कोई नहीं जानता। अमेरिका के मिशिगन (Michigan) में रहने वाली ब्रांडी स्टुपिका (Brandi Stupica) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। ब्रांडी ने जब हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कहानी साझा की तो लाखों लोग हैरान रह गए। ब्रांडी और उनके पति की शादी को 15 साल हो चुके थे। दोनों की ज़िंदगी बिल्कुल सामान्य तरीके से चल रही थी। वे एक-दूसरे के साथ खुश थे।

 

लेकिन अचानक एक दिन उनके पति ने अचानक 6 शब्द बोले  "always felt like a woman inside" कि वो सुनकर अवाक् रह गई। पति ने चौंकाने वाली बात बताई कि  "मैं अब पुरुष नहीं रहना चाहता, मैं औरत बनना चाहता हूं।" इस खुलासे ने ब्रांडी को अंदर तक झकझोर दिया। पहले तो वह बिल्कुल स्तब्ध रह गईं। उन्होंने कहा कि वे पहले से ही पति में कुछ बदलाव देख रही थीं  जैसे पहनावे और व्यवहार में फर्क। लेकिन इतना बड़ा सच सामने आएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी।ब्रांडी ने पूरी कोशिश की कि वह इस बदलाव को स्वीकार कर सकें। उन्होंने कहा, "मैंने खुद को समझाने की कोशिश की कि हम इसे संभाल सकते हैं। हम एक नया रास्ता निकाल सकते हैं।" लेकिन धीरे-धीरे उनके लिए यह भावनात्मक दर्द सहना मुश्किल होता गया। 

 

ब्रांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह अपने पति के ट्रांसजेंडर बनने के फैसले का सम्मान करती हैं, लेकिन एक पत्नी के तौर पर उनके लिए यह सब कुछ सहजता से स्वीकार करना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपनी पहचान पाने का हक है, लेकिन साथ ही किसी रिश्ते में दोनों व्यक्तियों की भावनाओं की भी अहमियत होती है। आखिरकार, ब्रांडी ने तलाक लेने का फैसला किया। उन्होंने लिखा, "मैं अपने पति को प्यार करती हूं, लेकिन जिस इंसान से मैंने शादी की थी, अब वह बदल चुका है।" ब्रांडी की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बहुत से लोगों ने उनके साहस और ईमानदारी की तारीफ की है, तो कुछ लोगों ने इसे बेहद भावुक और दिल तोड़ने वाला करार दिया।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8
IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!