शहबाज शरीफ ने कॉपी किया PM मोदी का स्टाइल! पसरूर छावनी पहुंच सैनिकों से की मुलाकात

Edited By Pardeep,Updated: 15 May, 2025 05:23 AM

shehbaz sharif is ready to imitate prime minister modi

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को सियालकोट के पास स्थित पसरूर छावनी का दौरा किया, जहां उन्होंने सैन्य अधिकारियों और सैनिकों से मुलाकात की।

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को सियालकोट के पास स्थित पसरूर छावनी का दौरा किया, जहां उन्होंने सैन्य अधिकारियों और सैनिकों से मुलाकात की। यह दौरा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे के एक दिन बाद हुआ, जिससे दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को और हवा मिली है।

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि 
पसरूर छावनी, जो लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर स्थित है, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक महत्वपूर्ण लक्ष्य था। भारत ने 6-7 मई की रात को इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे, जिसमें सियालकोट और पसरूर स्थित रडार साइटों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में भारत ने दावा किया था कि 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे। हालांकि, पाकिस्तान ने इस हमले में 31 नागरिकों की मौत का दावा किया था। 

शहबाज शरीफ का संबोधन 
पसरूर छावनी में शहबाज शरीफ ने वहां मौजूद सैन्य अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और पाकिस्तान की रक्षा में उनके योगदान की सराहना की। पीएम हाउस द्वारा जारी बयान में बताया गया कि शहबाज शरीफ ने जवानों को संबोधित भी किया और पाकिस्तान की रक्षा में उनके योगदान की सराहना की। बयान में कहा गया है कि आने वाले दिनों में शहबाज शरीफ पाकिस्तान वायु सेना और पाकिस्तानी नौसेना के अधिकारियों और कर्मियों से मिलने के लिए एयरबेस और नौसेना के ठिकानों का भी दौरा करेंगे। 

उच्च स्तरीय सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व की उपस्थिति 
पसरूर छावनी के दौरे के वक्त शहबाज शरीफ के साथ पाकिस्तान का तमाम उच्च स्तरीय सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व भी मौजूद था। इसमें उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू, मंत्री अहसान इकबाल और अत्ताउल्लाह तरार के साथ ही सियालकोट कोर कमांडर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। 

भारत का प्रतिक्रिया 
इससे पहले, 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक कर तबाह किया था, इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई। ये कदम पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 8-10 मई को भारत के कई सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने रफीकी, मुरीदके, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियान सहित कई पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर भीषण जवाबी हमला किया। तनावपूर्ण घटनाक्रम के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हुई।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!