पेट की बढ़ती चर्बी को कंट्रोल करने के ये आसान से टिप्स

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jan, 2016 03:23 PM

these easy tips to control increasing abdominal fat

अाजकल हर महिला चाहती है कि वह स्वस्थ और आकर्षक दिखे, पर ज्यादातर महिलाएं काम में इतना व्यस्त हो गर्इ है कि वह अच्छी तरह से...

वजन कैसे कम करें : अाजकल हर महिला चाहती है कि वह स्वस्थ और आकर्षक दिखे, पर ज्यादातर महिलाएं काम में इतना व्यस्त हो गर्इ है कि वह अच्छी तरह से अपने शरीर पर ध्यान नही दे पाती। जैसे कि वजन बढना, कार्य क्षमता में कमी, अनावश्यक थकान महसूस करन, त्वचा का बेजान अदि से माटापा अा जाता है। जिसके कारण उनके पेट पर चर्बी अा जाती है। ऐसे में महिलाएं अपना वजन कम करने के लिए बहुत कुछ अपनाती है, पर उनहें कोर्इ लाभ नही होता। 

 

ज्यादातर महिलाओं का पेट गर्भधारण करने के बाद बाहर निकल आता है जिससे उनकी शारीरिक सुन्दरता घट जाती है। एेसे में पेट का आकार बढ जाने से पूरे शरीर का आकार बिगड जाता है। जब अाप पर कोर्इ भी ड्रेस फिट नहीं आती है तो अापको कितना बुरा लगता है। तो अाइए जानते है पेट बढ जाने के कुछ कारण...

 

1. तेल

महिला को गर्भावस्था के समय पेट पर तेल से मालिश धीरे-धीरे करते रहना चाहिए ताकि प्रसव के बाद हल्के दबाव के साथ पेट को बांध कर रखें। एेसा करने से पेट ज्यादा बाहर नहीं आएगा।

 

2. ग्रीन या ब्लैक टी 

दोपहर और रात के बीच में भूख लगने पर तले स्नैक्स खाने के बजाय ग्रीन या ब्लैक टी पीएं। इसमें थायनाइन नामक अमीनो एसिड होता है, जो आपकी भूख पर कंट्रोल करता है। 

 

3. प्रोटीन की मात्रा

खाने में प्रोटीन की मात्रा बढाएं। ये पचने में ज्यादा समय लेते हैं और पेट देर तक भरा रहता है। जैसे अंडे का सफेद भाग, फैट फ्री दूध व दही ग्रिल्ड फिश और सब्जियां आपको स्लिम फिट बनाएंगी। 

 

4. अंडा

सुबह के वक्त प्रोटीन का सेवन बेहद लाभकारी है। कार्बोहाइड्रेट युक्त अन्य खाद्य पदार्थो की तुलना में अंडा खाने से लंबे समय तक भूख का एहसास नहीं होता। एक अंडे में सिर्फ 75 कैलोरी होती है और इसमें अन्य महत्वपूर्ण पोषण तत्वों के अलावा लगभग 7 ग्राम तक उच्च गुणवत्तायुक्त प्रोटीन मौजूद है। 

 

5. दालचीनी 

दालचीनी आपके भोजन को मिठास प्रदान करती है। इसके साथ ही बिना दालचीनी युक्त आहार की तुलना में यह शुगर को 20 गुणों सतक अधिक मेटाबोलाइज करती है। ब्लड में शुगर की अधिक मात्रा होने से फैट स्टोरेज बढता है। 

 

6. गरम पानी

हफ्ते में एक बार गरम पानी से पेट की सिंकाई करें। एेसा करने से पसीना अधिक आएगा और चरबी कम होगी और पेट की स्किन में कसाव आता है। 

 

7. व्यायाम

नियमित घूमने जाएं और घूमते समय सांस को अंदर की ओर खींचे और पेट को भी अंदर लें एेसा कई बार करते रहें इससे उभरा हुआ पेट कम होगा।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!