Lok Sabha Elections 2024: BJP ने 38 सांसदों के काटे टिकट, नई दिल्ली से सुषमा स्वराज की बेटी उतारा

Edited By Yaspal,Updated: 03 Mar, 2024 08:32 AM

bjp cancels tickets of 34 mps fields sushma swaraj s daughter from new delhi

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 16 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी  द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी की गई 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में 38 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं।  मधय प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 7-7 सांसदों के टिकट काटे गए हैं जबकि दिल्ली में 4 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिए हैं।  हाल ही में हुए मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव के दौरान पार्टी ने कुछ सांसदों को मैदान में उतारा था और उनमे से  प्रलाह्द सिंह पटेल, रिद्धि पाठक ,उदय प्रताप सिंह  और राकेश सिंह विधायक बन गए थे और अब मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं जबकि नरेंद्र तोमर भी मध्य प्रदेश में विधान सभा अध्यक्ष बन गए हैं।  इनकी सीटों पर भी पार्टी ने नए उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।  

9 राज्य सभा सांसदों को मैदान में उतारा
भारतीय जनता पार्टी ने राजय सभा के रास्ते संसद में पहुंचे अपने 9 राज्य सभा सांसदों को भी लोक सभा चुनाव में मैदान में उतार दिया है। इनमे से कई राज्य सभा सांसद केंद्र सरकार में अहम् मंत्रालयों की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं।  जिन राज्य सभा सांसदों को लोक सबहा चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है उनमे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मंडविया, पुरषोतम रूपला ,विप्लव कुमार देव ,राजीव चंद्रशेखर वी मुरलीधरन ,सरोज पांडेय ,भूपेंद्र यादव ,सर्वानंद सोनोवाल आदि के नाम शामिल हैं।

पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर भी फोकस
भाजपा द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों  की पहली सूची में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में उन सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है जिन सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार चुनाव हार गए थे।  चुनाव आयोग फिलहाल अभी 12 मार्च के आस पास चुनाव की घोषणा करेगा और विपक्ष ने अभी अपने उम्मीदवार फाइनल नहीं किए हैं लेकिन इस बीच भाजपा द्वारा अपने उम्म्मीद्वारों की घोषणा से इन सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल सकता है।

पंजाब, हरियाणा ,बिहार, महाराष्ट्र में गठबंधन फाइनल होने का इंतज़ार
भाजपा द्वारा जारी पहली सूची में उन राज्यों में उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है जिन राज्यों में फ़िलहाल पार्टी का चुनाव समझौता फाइनल नहीं हुआ है।  बिहार में जनता दल यू की एन डी ए में वापसी के बाद फ़िलहाल सीट शेयरिंग का काम फाइनल नहीं हुआ है जबकि महाराष्ट्र में भी सीट शेयरिंग नहीं हुई है।  हरियाणा में इस बात को लेकर फ़िलहाल दुविधा है कि वहां पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ेगी अथवा अकेले मैदान में उतरेगी. इसी प्रकार पंजाब में भी अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन फाइनल न होने के कारण इन राज्यों में फ़िलहाल उम्मीदवार फाइनल नहीं हुए हैं और पार्टी को इन राज्यों में गठबंधन की स्थिति फाइनल होने और सीटों की संख्या पर सहमति होने का इंतज़ार है।

 

किस राज्य में किसका कटा टिकट

असम
1- डिब्रूगढ़- रामेश्वर तेली
2- सिलचर- राजदीप रॉय
3- स्वायत्त जिला- होरेन सिंह बे
4- गुहाटी- क्वीन ओझा
5- तेजपुर- पल्लव लोचन दास

छत्तीसगढ़
6- सरगुजा- रेनुका सिंह सरुता
7- रायगढ़- गोमती साईं
8- जांजगीर (चंपा)- गुहाराम आजगले
9- बिलासपुर- अरुण सॉव
10- रायपुर- सुनील कुमार सोनी
11- महासमंद- चुन्नीलाल साहू
12- कांकेर- मोहन मांडवी

गुजरात
13- कच्छ- विनोद भाई चावड़ा
14- बनासकांठा- परबतभाई सवाभाई पटेल
15- अहमदाबाद वेस्ट- किरीट सोलंकी
4- राजकोट- मोहनभाई कुंदरिया
16- पोरबंदर- रमेशभाई लावजीभाई धधुक
17- पंचमहल- रतन सिंह मगन सिंह राठौर

झारखंड
18- लोहारडागा- सुदर्शन भगत
19- हजारीबाग- जयंत सिन्हा

मध्य प्रदेश
20- रतलाम- गुमान सिंह दामोर
21- खंडवा- नंद कुमार सिंह चौहान
22- ग्वालियर- विवेक नायारण सहजवाल
23- गुना- कृष्णापाल सिंह
24- सागर- राजबहादुर सिंह
25- विदिशा- रमाकांत भार्गव
26- भोपाल- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

राजस्थान
27- चुरू- राहुल कासवान
28- भरतपुर- रंजीता कोली
29- जालौर- देवाची पटेल
30- उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा
31- बंसवारा- कनकमल कटारा

उत्तर प्रदेश
33- जौनपुर- कृष्ण प्रताप सिंह

पश्चिम बंगाल
34-अलीपुर द्वार- जॉन बरला

दिल्ली
35-चांदनी चौक- हर्षवर्धन सिंह
36-नई दिल्ली- मीनाक्षी लेखी
37-पश्चिमी दिल्ली- प्रवेश वर्मा
38-दक्षिणी दिल्ली- रमेश बिधुड़ी

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!