Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार को मिला शानदार रिस्पॉन्स, आधे घंटे में मिली 5 हजार बुकिंग

Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Apr, 2024 12:03 PM

bumper booking of xiaomi su7 ev electric car

Xiaomi 28 मार्च को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 EV चाइना मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। इस कार की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है। बुकिंग शुरू होते ही लोग इस गाड़ी पर टूट पड़े। इस गाड़ी को बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे से भी कम समय...

ऑटो डेस्क. Xiaomi 28 मार्च को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 EV चाइना मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। इस कार की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (लगभग 24.90 लाख रुपये) है। बुकिंग शुरू होते ही लोग इस गाड़ी पर टूट पड़े। इस गाड़ी को बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे से भी कम समय में इसे 50 हजार से ज्यादा लोगों ने बुक करा लिया। इसके लिए वेटिंग 6 महीने से ज्यादा हो गई है। यह इलेक्ट्रिक कार Tesla और BYD को टक्कर देती है।


वेरिएंट

PunjabKesari
Xiaomi SU7 EV चार वेरिएंट में पेश की गई है, जिसमें पहला एंट्री लेवल SU7 वैरिएंट, दूसरा SU7 प्रो वैरिएंट, तीसरा SU7 मैक्स वैरिएंट और चौथा SU7 लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन के नाम से आएगा। इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4,997mm, चौड़ाई 1,963mm, ऊंचाई 1,455mm और व्हीलबेस 3,000mm है। सभी वेरिएंट में 19-इंच के मिशेलिन एलॉय व्हील स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक दिए गए हैं। इसके एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 73.6 kWh पैक और टॉप- ऑफ-द-लाइन मॉडल के लिए बड़ा 101 kWh पैक मिलता है। कंपनी के अनुसार, बैटरी एक बार चार्ज करने पर कम से कम 700 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 265Kmph है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!