CUET के कारण भी युवा स्नातक की पढ़ाई के लिए विदेश जाने को मजबूर : कांग्रेस

Edited By Utsav Singh,Updated: 03 Jul, 2024 07:16 PM

due to cuet youth are forced to go abroad for graduation congress

कांग्रेस ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUET) के नतीजों में देरी को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की आलोचना की और दावा किया कि यह परीक्षा ही एक कारण है कि अधिक से अधिक युवा स्नातक की पढाई के लिए विदेश जाना चाह रहे...

नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUET) के नतीजों में देरी को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की आलोचना की और दावा किया कि यह परीक्षा ही एक कारण है कि अधिक से अधिक युवा स्नातक की पढाई के लिए विदेश जाना चाह रहे हैं।

PunjabKesari

सीयूईटी के नतीजे 30 जून तक घोषित होने वाले थे। एजेंसी ने अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है कि नतीजे कब घोषित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि एनटीए, सीयूईटी परिणाम पर काम कर रहा है और जल्द ही नतीजे की तारीख की घोषणा करेगा।
 


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘पूरी तरह से बदनाम एनटीए ने पहले घोषणा की थी कि सीयूईटी के नतीजे 30 जून को घोषित किए जाएंगे। अब ऐसा लग रहा है कि 10 जुलाई को इनकी घोषणा होगी।'' रमेश ने दावा किया कि सीयूईटी एक कारण है कि अधिक से अधिक युवा स्नातक शिक्षा के लिए विदेश जाना चाह रहे हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!