पाकिस्तानी नौसेना ने 9 भारतीय क्रू सदस्यों की जान बचाई

Edited By DW News,Updated: 12 Aug, 2022 06:20 PM

dw news hindi

पाकिस्तानी नौसेना ने 9 भारतीय क्रू सदस्यों की जान बचाई

बेल्जियम के ऑयल टैंकर की मदद से पाकिस्तान की नौसेना ने डूबे भारतीय जहाज के अधिकतर क्रू मेम्बरों को बचा लिया है. भारतीय जहाज पोरबंदर से 400 नॉटिकल मील दूर ग्वादर के पास समंदर में समाया.पाकिस्तानी नौसेना के मुताबिक 9 अगस्त को उसे भारतीय जहाज जमना सागर का अर्जेंट इमरजेंसी मैसेज मिला. जहाज उस वक्त पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से कुछ ही दूर अरब सागर में था. इमरजेंसी मैसेज भेजने के कुछ ही देर बाद जहाज अरब सागर में डूब गया. पाकिस्तान की नौसेना ने भारतीय जहाज से मिला संदेश पाकिस्तान मैरीटाइम इंफॉर्मेशन सेंटर को दिया. सेंटर ने भारतीय जहाज की लोकेशन के करीब मौजूद बेल्जियम के ऑयल टैंकर से फौरन मदद करने की अपील की. ऑयल टैंकर क्रुइबेके उस वक्त संयुक्त अरब अमीरात की तरफ जा रहा था. ऑयल टैंकर ने तुरंत राहत अभियान शुरू कर दिया. जमना सागर जहाज के 10 में से 9 सदस्यों को बचा लिया गया. इसके बाद पाकिस्तानी नौसेना वहां पहुंची. एक लापता क्रू मेम्बर को खोजने के लिए पाकिस्तानी नौसेना सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नेवी के हेलिकॉप्टरों को डूबे क्रू मेम्बर का शव मिल गया. पाकिस्तानी नौसेना के जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर जनरल ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. समुद्री परिवहन पर नजर रखने वाली वेबसाइट मरीन ट्रैफिक के मुताबिक जमना सागर 44 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा जहाज था. आखिरी बार जहाज की डॉक लोकेशन दुबई की थी. भारतीय मीडिया में हादसे की खबरें हैं, लेकिन शिपिंग कंपनी के बयान का कोई कोई जिक्र नहीं है. ओएसजे/एनआर (एपी)

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे DW फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!