दिल्ली: चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर

Edited By Updated: 13 Jun, 2024 06:36 PM

fire broke out in marwari katra area of chandni chowk

दिल्ली के चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा इलाके में गुरुवार शाम यानी 13 जून को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

नेशनल डेस्क : दिल्ली के चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा इलाके में गुरुवार शाम यानी 13 जून को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

Delhi | An incident of Fire reported from Marwadi Katra at Chandni Chowk. 14 fire tenders rushed to the site. Details awaited. — ANI (@ANI) June 13, 2024

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ शाम पांच बजे चांदनी चौक इलाके से आग लग जाने के बारे में एक कॉल आई। चांदनी चौक में नई सड़क क्षेत्र के मारवाड़ी कटरा में आग लग गई थी।'' उन्होंने कहा कि शुरू में 14 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं लेकिन बाद में 16 और दमकल गाड़ियां वहां भेजी गयीं।

गर्ग ने कहा, ‘‘हमारी टीम मौके पर लगी हुई हैं तथा आग की लपटों को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग भीषण है तथा उसकी लपटों को पूरी तरह बुझाने में और वक्त लग सकता है। अबतक हमारे पास किसी जनहानि की सूचना नहीं है।'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रवक्ता ने कहा कि आग मारवाड़ी कटरा बाजार में लगी जो अनिल बाजार तक फैल गई। पार्टी ने कहा कि बाजार के पीछे की एक इमारत आग एवं पानी के दबाव के कारण ढह गई। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!