Samsung Galaxy A34 5G पर मिल रहा शानदार ऑफर, कंपनी ने घटाया इतने हजार रुपये का दाम

Edited By Mahima,Updated: 12 Apr, 2024 01:07 PM

great offer available on samsung galaxy a34 5g

सैमसंग प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आप  Samsung Galaxy A34 को सस्ते में खरीद सकते हैं। कीमत में कटौती के कारण गैलेक्सी A34 भारतीय बाजार में और भी अधिक किफायती हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च...

नेशनल डेस्क: सैमसंग प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आप  Samsung Galaxy A34 को सस्ते में खरीद सकते हैं। कीमत में कटौती के कारण गैलेक्सी A34 भारतीय बाजार में और भी अधिक किफायती हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल 30 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया था।  Galaxy A34 5G में sAMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। 

कटौती के बाद इस फोन को आकर्षक कीमत पर खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, सैमसंग के कैशबैक प्रोत्साहन ने फरवरी 2024 में कीमत को घटाकर केवल 24,499 रुपए कर दिया। फिलहाल, ब्रांड 3,500 रुपए की कीमत में कटौती की पेशकश कर रहा है। इसका मतलब है कि गैलेक्सी ए34 की प्रभावी कीमत फिर से 24,499 रुपए हो गई है।अब सवाल आता है कि क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए। आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और दूसरी डिटेल्स।

PunjabKesari

कंपनी ने Galaxy A34 5G को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया था। यह कीमत Samsung Galaxy A34 5G के 8GB + 128G स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है। इस वेरिएंट को कंपनी ने 30,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। हैंडसेट पर 6550 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 32,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। फिलहाल ये स्मार्टफोन 26,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस पर भी 6500 रुपये का डिस्काउंट है। इसके अलावा, कंपनी सैमसंग शॉप ऐप से अपनी पहली खरीदारी पर ₹1000 की छूट दे रही है। हालांकि, इसके लिए कुछ नियम और शर्तें लागू हैं। इच्छुक ग्राहक इस फोन को ब्लैक, लाइट वॉयलेट, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A34 5G में 6.6-inch का Full HD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। हुड के नीचे, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह डिवाइस 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक के साथ आता है और यह 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य खासियतों में सैमसंग के इस फोन में आपको IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, स्टीरियो स्पीकर और चार साल के एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड मिलेंगे। 

PunjabKesari

स्क्रीन 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अगर आप मिड रेंज बजट में सैमसंग का फोन चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको बेहतरीन डिजाइन, कैमरा और बैटरी के साथ आता है। हाल में कंपनी ने इसका अपग्रेड वर्जन यानी Galaxy A35 लॉन्च किया है। नया स्मार्टफोन 30,999 रुपये की कीमत पर आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, Super AMOLED डिस्प्ले और Exynos 1380 प्रोसेसर मिलते हैं। अगर आप 6 हजार रुपये ज्यादा खर्च करेंगे, तो आपको लेटेस्ट हैंडसेट मिलेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!