'बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया गया, मंदिर तोड़े गए... स्थिति पर हमारी पैनी नजर', राज्यसभा में बोले जयशंकर

Edited By rajesh kumar,Updated: 06 Aug, 2024 05:15 PM

hindus were targeted in bangladesh jaishankar said in rajya sabha

विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा में बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी। जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया गया। पुलिस के ऊपर हमले हुए। विदेश मंत्री ने कहा कि 19 हजार भारतीय बांग्लादेश में मौजूद हैं।

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा में बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी। जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया, मंदिरों को तोड़ा गया। पुलिस के ऊपर हमले हुए। विदेश मंत्री ने कहा कि 19 हजार भारतीय बांग्लादेश में मौजूद हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वह ढाका की सेना के संपर्क में हैं। स्वाभाविक रूप से, हम कानून और व्यवस्था बहाल होने तक चिंतित रहेंगे।

शेख हसीना ने भारत आने की मांगी थी मंजूरी
बांग्लादेश की स्थिति पर बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "5 अगस्त को कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शनकारी ढाका में एकत्र हुए। हमारी समझ यह है कि सुरक्षा प्रतिष्ठानों के नेताओं के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्पष्ट रूप से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। बहुत कम समय में, उन्होंने कुछ समय के लिए भारत आने की मंज़ूरी मांगी। हमें उसी समय बांग्लादेश के अधिकारियों से उड़ान की मंजूरी के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ। वह कल शाम दिल्ली पहुंचीं।"

भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं- विदेश मंत्री
राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट और निरंतर संपर्क में हैं। वहां अनुमानतः 19,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से लगभग 9000 छात्र हैं। जुलाई में अधिकांश छात्र वापस लौट आए। हम अल्पसंख्यकों की स्थिति के संबंध में भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समूहों और संगठनों द्वारा पहल की खबरें हैं। स्वाभाविक रूप से, हम कानून और व्यवस्था बहाल होने तक बहुत चिंतित रहेंगे। इस जटिल स्थिति के वीडियो में हमारे सीमा सुरक्षा बलों को असाधारण रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पिछले 24 घंटों में, हम ढाका में अधिकारियों के संपर्क में हैं।"
PunjabKesari
सबसे ज्यादा अल्पसंख्यकों पर हमले हुए- विदेश मंत्री
विदेश मंत्री ने कहा, ''बांग्लादेश हमारे बहुत करीब है। जनवरी से वहां टेंशन है। बांग्लादेश में जून-जुलाई से हिंसा शुरू हुई। हम वहां की राजनीतिक पार्टियों के संपर्क में थे। कोटा सिस्टम पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बांग्लादेश में हालात नहीं सुधरे और शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा। चार अगस्त को सबसे ज्यादा हालात बिगड़े। सबसे ज्यादा अल्पसंख्यकों पर हमले हुए, जोकि चिंता का विषय है। हमारा उच्चायोग सक्रिय है. हमें आशा है वहां की सरकार हमारे नागरिकों को सुरक्षा मुहैया करवाएगी। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!