'मैं लड़ाई-झगड़े नहीं करतीं, अगर मुझ पर हमला होता है तो...', कंगना का तीखा हमला

Edited By rajesh kumar,Updated: 15 May, 2024 02:00 PM

i don t fight if i get attacked then kangana s sharp attack

मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह लड़ाई-झगड़े नहीं करतीं, लेकिन अगर कोई उन्हें एक बार मारता है तो उसे उनसे कई बार मार खाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

नेशनल डेस्क: मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह लड़ाई-झगड़े नहीं करतीं, लेकिन अगर कोई उन्हें एक बार मारता है तो उसे उनसे कई बार मार खाने के लिए तैयार रहना चाहिए। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित कंगना ने मंडी लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस संसदीय क्षेत्र में एक जून को मतदान होगा।

'मैं लड़ाई-झगड़े नहीं करती'
कंगना ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी जीत उनके जीवन का ‘‘सबसे बड़ा महत्वपूर्ण मोड़'' होगी। मंडी सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कंगना ने कहा कि चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए लेकिन अगर वह अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें उसी तरह की भाषा सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा ‘‘मेरे पिछले रिकॉर्ड को देखें, मैं किसी को भी चुनौती दे सकती हूं। यह बात मायने नहीं रखती कि मैंने कितनी लड़ाइयां लड़ीं लेकिन हमेशा सबसे पहले मुझे निशाना बनाया जाता रहा है।'' कंगना ने कहा, ‘‘मैं लड़ाई-झगड़े नहीं करती, लेकिन अगर मुझ पर हमला होता है, तो मैं उनमें से नहीं हूं जो इसे चुपचाप सह ले। अगर आप मुझे एक बार मारते हैं, तो मुझसे कई बार मार खाने के लिए तैयार भी रहें।''
PunjabKesari
विक्रमादित्य सिंह को पलटू बाज कहा
भाजपा द्वारा मंडी से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही कंगना और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। उनके खिलाफ कुछ ‘‘अपमानजनक'' टिप्पणियां सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के हैंडल से पोस्ट की गईं थीं। सुप्रिया ने बाद में इन टिप्पणियों को यह दावा करते हुए हटा दिया कि वे उनके द्वारा नहीं, बल्कि किसी और के द्वारा पोस्ट की गई थीं, जिनके पास उनके खातों तक पहुंच थी। कंगना ने राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह को ‘‘बड़ा पप्पू और छोटा पप्पू'' तथा विक्रमादित्य को ‘‘एक नंबर का झूठा और पलटू बाज'' कहा था जिसके बाद वह कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गई थीं।
PunjabKesari
कांग्रेस ने गोमांस के सेवन पर कंगना को घेरा
रामपुर बुशहर शाही परिवार के वंशज विक्रमादित्य सिंह राज्य सरकार में मंत्री हैं और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह तथा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। गोमांस के सेवन पर कंगना के एक पुराने साक्षात्कार का जिक्र करते हुए, सिंह ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें सद्बुद्धि दें और आशा है कि वह देवभूमि हिमाचल प्रदेश से शुद्ध होकर बॉलीवुड वापस जाएंगी क्योंकि वह चुनाव तो नहीं जीत पाएंगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानतीं।''

PunjabKesari
मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे- कंगना 
कंगना ने अपनी कुल्लू टोपी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस पर सजाया गया पारंपरिक आभूषण ‘‘जोत'' शुभ अवसर पर पहना जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि आज इसे पहनने का सही समय है।'' उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए जनता के समर्थन की लहर है और यह अभूतपूर्व है कि एक नेता जो तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बनने जा रहा है, वह इतना लोकप्रिय है। कंगना ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि 'मोदी की गारंटी' ही एकमात्र गारंटी है जो काम कर रही है और लोग यहां तक कह रहे हैं कि कलयुग में काम करने वाली एकमात्र गारंटी मोदी की गारंटी है।''
PunjabKesari
कंगना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश निश्चित रूप से 400 सीटों के लक्ष्य में योगदान देगा क्योंकि भाजपा राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुईं कंगना ने कहा कि राम मंदिर सिर्फ देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा, ‘‘राम राज्य हमारे सनातन धर्म का आधार है और भाजपा न केवल विकास करती है बल्कि हमारी विरासत को भी साथ लेकर चलती है।''

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!