मौसम अपडेट : गोवा में भारी बारिश और जलभराव को लेकर IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Edited By Utsav Singh,Updated: 09 Jul, 2024 02:31 PM

imd issues red alert regarding heavy rain and waterlogging in goa

गोवा के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश हुई जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया और राज्य की राजधानी पणजी तथा अन्य शहरों में यातायात प्रभावित हो गया।

गोवा : गोवा के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश हुई जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया और राज्य की राजधानी पणजी तथा अन्य शहरों में यातायात प्रभावित हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को गोवा के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा जिले में तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों में अत्यधिक बारिश हो सकती है।

PunjabKesari

आईएमडी के अनुसार, तटीय राज्य में लगातार बारिश होने तथा 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की आशंका है। मछुआरों को 'रेड अलर्ट' के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है जबकि लोगों को बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा गया है। मंगलवार को गोवा के कई निचले इलाकों में पानी भर गया जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया। पणजी, मडगांव, पोंडा और वास्को सहित सभी प्रमुख शहरों में यातायात प्रभावित हुआ। राज्य यातायात विभाग ने सोमवार को राज्य के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए ताकि आपात स्थिति में लोग उनसे संपर्क कर सकें।

PunjabKesari

मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे जारी आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में परनेम (उत्तरी गोवा) में सबसे अधिक 192 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि संगुएम (दक्षिण गोवा) में सबसे कम 39.6 मिमी बारिश हुई। विभाग ने कहा, "पिछले 24 घंटों में गोवा राज्य के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हुई।" आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि मंगलवार को उत्तरी महाराष्ट्र के तट पर 35 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तूफान आने तथा 55 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!