स्कूल में 10वीं क्लास के छात्र की हार्ट अटैक से मौत...सामने आया मौत का लाइव CCTV फुटेज

Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Jul, 2024 08:28 AM

jaipur class 10 student heart attack  dausa yatendra upadhyay

राजस्थान के दौसा जिले के एक स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां दिल की बीमारी से पीड़ित 10वीं कक्षा का एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें दिख रहा है कि लड़का चलते-चलते अचानक  बेहोश हो गया...

 नेशनल डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले के एक स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां दिल की बीमारी से पीड़ित 10वीं कक्षा के एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई।जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें दिख रहा है कि लड़का चलते-चलते अचानक  बेहोश हो गया और फर्श पर गिर गया जिसके बाद उसे स्कूल का स्टाफ अस्पताल लेकर गया लेकिन लड़के की पहले ही सांसें थम चुकी थी।  उसके जन्मदिन के एक दिन बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।  

बांदीकुई पुलिस थाने के प्रभारी प्रेम चंद ने कहा कि डॉक्टरों को संदेह है कि 16 वर्षीय यतेंद्र उपाध्याय को दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल सकेगा, जिसके लिए लड़के के परिवार के सदस्यों ने सहमति नहीं दी है।

उन्होंने कहा कि निजी स्कूल का प्रशासन उपाध्याय को बांदीकुई उप-जिला अस्पताल अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। SHO ने कहा कि उपाध्याय का दिल की बीमारी का इलाज चल रहा था और उन्होंने 5 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया था।

अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पवन जारवाल ने कहा, 'स्कूल का स्टाफ लड़के को अस्पताल लाया था। जब उसे लाया गया तो दिल की धड़कन नहीं थी. हमने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। “उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें दिल की बीमारी थी। उन्होंने पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति नहीं दी है और यह बात पुलिस को बता दी गई है।'' पुलिस ने कहा कि लड़के के परिवार के सदस्यों ने उन्हें बताया है कि वे उसका अंतिम संस्कार अलवर में अपने पैतृक गांव में करेंगे। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!