'कहते हैं पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, अरे भाई हम उनको पहना देंगे चूड़ियां', बिहार में मोदी का INDI गठबंधन पर पलटवार

Edited By Yaspal,Updated: 13 May, 2024 04:51 PM

modi s counter attack on indi alliance in bihar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और उसके नेताओं को ‘‘कायर'' बताया जो ‘‘पाकिस्तान की परमाणु शक्ति से डरे हुए'' हैं।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और उसके नेताओं को ‘‘कायर'' बताया जो ‘‘पाकिस्तान की परमाणु शक्ति से डरे हुए'' हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए)उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा, ‘‘देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है, ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है। देश, कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता।''

‘इंडिया' गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का नाम लिए बिना उनके हालिया एक बयान की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ये ‘इंडिया' गठबंधन के नेताओं के कैसे बयान आ रहे हैं। ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात में सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखायी देता है। कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे भाई, हम पहना देंगे। उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है। अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।''

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस दावे के जवाब में टिप्पणी की थी कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं। मोदी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है, कोई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा है, ये वामपंथ वाले भारत के परमाणु हथियारों को ही खत्म करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि ‘इंडिया' गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ ही किसी से सुपारी ले ली है। ऐसे स्वार्थी लोग राष्ट्र रक्षा के लिए कडे़ फैसले ले सकते हैं क्या। ऐसे दल भारत को मजबूत बना सकते हैं क्या।''


 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!