लॉरेंस वोंग बने सिंगापुर के चौथे प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 May, 2024 01:46 PM

pm modi congratulated singapore new prime minister lawrence wong

लॉरेंस वोंग सिंगापुर के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं। लॉरेंस वोंग पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की जगह लेंगे। ली सीन लूंग बीते दो दशकों तक सिंगापुर के प्रधानमंत्री रहे। वोंग और लूंग दोनों ही नेता सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) से जुड़े हैं।...

इंटरनेशनल डेस्क. लॉरेंस वोंग सिंगापुर के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं। लॉरेंस वोंग पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की जगह लेंगे। ली सीन लूंग बीते दो दशकों तक सिंगापुर के प्रधानमंत्री रहे। वोंग और लूंग दोनों ही नेता सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) से जुड़े हैं। इससे पहले वोंग सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री थे। अब वोंग प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में सरकार का नेतृत्व करेंगे। राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने वोंग को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉरेंस वोंग को सिंगापुर के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी है। 

PunjabKesari
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- सिंगापुर के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर लॉरेंस वोंग को हार्दिक बधाई। मैं हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।

राष्ट्रपति थर्मन ने कहा कि उन्हें वोंग की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है, क्योंकि सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अज्ञात क्षेत्रों में प्रवेश कर रहा है। देश की आर्थिक और सामाजिक नीतियों को आकार देने में वोंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। आम सहमति बनाने और देश के लिए आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता खोजने के लिए उनका अपना दृष्टिकोण होगा और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अपनी लय और ताल के साथ ऐसा करेंगे।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!