PM मोदी ने मंदिर की दान पेटी में लिफाफा नहीं, डाले थे नोट...पुजारी के झूठे दावे की खुली पोल

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Sep, 2023 09:04 AM

pm modi had put notes in donation box priest claim turned out to be wrong

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में स्थित गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण के 1111वें 'अवतरण महोत्सव' के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। पीएम मोदी  28 जनवरी 2023 को मंदिर में गए थे

नेशनल डेस्क: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में स्थित गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण के 1111वें 'अवतरण महोत्सव' के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। पीएम मोदी  28 जनवरी 2023 को मंदिर में गए थे, उस समय वहां के पुजारी ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री ने दानपेटी में रुपए नहीं बल्कि एक सफेद लिफाफा डाला था। तब पुजारी ने एक वीडियो में दावा किया था कि प्रधानमंत्री ने दानपेटी में एक लिफाफा डाला था। इस लिफाफे को 9 महीने बाद खोला गया तो इसमें 21 रुपए निकले थे, जबकि दानपात्र में दो अन्य लिफाफे में भी निकले। एक में 101 रुपए और दूसरे में 2100 रुपए रखे थे। अब भाजपा ने पुजारी के दावे को गलत बताया है।

 

बता दें कि 28 जनवरी को पीएम मोदी ने भगवान देवनारायण के 1111वें प्राकट्य दिवस पर प्रभु के दर्शन कर विशाल धर्म सभा को संबोधित किया था। उस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर की दानपेटी में अपनी श्रद्धानुसार दान दिया था, उस समय काफी कयास लगाए गए थे कि पीएम मोदी ने दानपेटी में क्या डाला, अब जाकर इस बात का खुलासा हुआ है कि दान पेटी में पीएम मोदी ने रुपए डाले थे और इसका वीडियो भी आया है। यह वीडियो भाजपा ने जारी किया है। 
 


साल में 2 बार खुलती है दान पेटी

देवनारायण जन्मस्थल पर साल में दो बार ही दानपत्र की पेटी खोली जाती है जहां एक बार देवनारायण जन्मोत्सव और दूसरी बार देवनारायण घोड़े के अवतार दिवस पर मंदिर कमेटी द्वारा दानपत्र की पेटी खोली जाती है। लगभग 6 माह बाद भाद्रपद माह की छठ तिथि के दिन दान पत्र खोला जाता है। इस दिन देवनारायण भगवान के घोड़े का अवतार हुआ था। इस बार देवनारायण भगवान के घोड़े के अवतार दिवस के एक दिन बाद मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया और जब दानपात्र खोला गया तो उसमें तीन लिफाफे निकले।

 

एक लिफाफे में 2100 रुपए थे लेकिन उस पर नाम सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का लिखा था, जो कि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष है। वहीं दूसरे लिफाफा बिना नाम का था, उसमें से 101 रुपए निकले जबकि तीसरे सफेद लिफाफे को पीएम मोदी का बताया गया था जिसमें 20 रुपए का एक नोट और 1 रुपए का एक सिक्का निकला, लेकिन बाद ये बात साबित हो गई कि पीएम मोदी ने कोई लिफाफा नहीं बल्कि दान पेटी में नोट डाले थे। वहीं भाजपा द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी ने दानपेटी में लिफाफा नहीं बल्कि नोट डाले थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!