प्रधानमंत्री मोदी ने एक झटके में गरीबी दूर करने वाले बयान पर राहुल गांधी को बताया 'शाही जादूगर'

Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Apr, 2024 08:13 PM

prime minister modi s counter attack on rahul gandhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'एक झटके में गरीबी खत्म करने' वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए रविवार को उन्हें 'शाही जादूगर' करार दिया और कहा कि देश उन्हें गंभीरता से नहीं लेता।

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'एक झटके में गरीबी खत्म करने' वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए रविवार को उन्हें 'शाही जादूगर' करार दिया और कहा कि देश उन्हें गंभीरता से नहीं लेता। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पिपरिया कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के एक घटक दल के परमाणु निरस्त्रीकरण के पक्ष में बयान देने को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि बिना परमाणु हथियारों के देश की रक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया लेकिन भाजपा सरकार ने उनका सम्मान किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, ''कांग्रेस के शहजादे की इस घोषणा को सुनकर आपको हंसी आयेगी। राहुल कहते हैं एक झटके में देश की गरीबी हटा दूंगा। आप हैरान हो गये कि नहीं? देश पूछ रहा है यह शाही जादूगर इतने वर्षों तक कहां छुपा था। 50 वर्ष पहले उनकी दादी (इंदिरा गांधी) ने गरीबी हटाने का नारा दिया था।'' उन्होंने कहा , ''देश राहुल को गंभीरता से नहीं लेता।'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "उन्होंने (राहुल ने) 2014 से पहले 10 वर्ष तक रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई। अब उन्हें तुरंत एक मंत्र मिल गया। उन्होंने ऐसे बयान दिए और हंसी का पात्र बन गए। यह गरीबों के साथ मजाक है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के एक घटक दल ने परमाणु निरस्त्रीकरण का आह्वान किया है। मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या आज के दौर में देश को परमाणु हथियार की जरूरत है या नहीं खासकर तब जब उसके दुश्मनों के पास इतनी ताकत है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी खुद को मजबूत नहीं कर सकती, वह क्या देश को मजबूत कर सकती है? उन्होंने कहा, "विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों के घोषणापत्र में कई खतरनाक वादे किए गए हैं। उनके एक सहयोगी के घोषणापत्र में कहा गया है कि वह देश को परमाणु निरस्त्रीकरण करेंगे।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे देश की रक्षा के लिए हमारे पास परमाणु हथियार होने चाहिए। जो लोग कह रहे हैं कि परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए तो वे भारत की रक्षा कैसे करेंगे।" भारत के संविधान के मुख्य निर्माता की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया जबकि हमने उनका सम्मान किया है।" उन्होंने देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर द्रौपदी मुर्मू के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के कारण एक आदिवासी महिला भारत की राष्ट्रपति बनीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आज इतिहास में एक बड़ा दिन है क्योंकि आज आंबेडकर जी की जयंती है।

बाबासाहेब के संविधान के कारण ही एक आदिवासी परिवार की बेटी देश की राष्ट्रपति बनी हैं और एक गरीब महिला का बेटा तीसरी बार आपकी सेवा के लिए आपसे वोट मांग रहा है।'' उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को बाबा साहब आंबेडकर से जुड़े 'पंच तीर्थ' को विकसित करने का अवसर मिला है।आंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू शहर में हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान आपातकाल लगाया था और अपनी मर्जी से राज्य सरकारों को भंग कर दिया था। उन्होंने कहा, "अब शाही (गांधी) परिवार धमकी दे रहा है कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो देश में आग लग जाएगी। उन्होंने पहले भी ऐसे बयान दिए थे जैसे कि अगर राम मंदिर बनाया गया तो, अनुच्छेद 370 (जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता था) को निरस्त कर दिया गया तो देश में आग लग जाएगी। ''

मोदी ने कहा, ''(विपक्षी) 'इंडिया' गठबंधन यह तय करने में असमर्थ है कि देश को किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''फिर एक बार, मोदी सरकार' का नारा पूरे देश में गूंज रहा है। उन्होंने सभा में कहा, "मोदी का कोई सपना नहीं है, आपके सपने ही मेरा मिशन हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों के योगदान को मान्यता नहीं दी लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को चिह्नित करने के लिए 2025 को 'जनजाति गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!