राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध के वीर सपूतों को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- जवानों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को करता रहेगा प्रेरित

Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Jul, 2024 11:47 AM

rajnath singh paid tribute to the brave sons of kargil war

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''आज कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे हो गए हैं। हम 1999 के युद्ध में वीरता से लड़ने वाले बहादुर जवानों के अदम्य साहस को याद करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''उनकी अटूट प्रतिबद्धता, शौर्य और...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 साल पहले कारगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा करने के लिए अत्यंत कठिन परिस्थितियों में बहादुरी से लड़ने और अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

'बहादुर जवानों के अदम्य साहस को याद करते हैं...'
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''आज कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे हो गए हैं। हम 1999 के युद्ध में वीरता से लड़ने वाले बहादुर जवानों के अदम्य साहस को याद करते हैं।'' उन्होंने कहा, ''उनकी अटूट प्रतिबद्धता, शौर्य और देशभक्ति ने यह बताया है कि हमारा देश सुरक्षित और संरक्षित रहेगा। उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।''

'हमें कारगिल के नायकों से मिलती है प्रेरणा...'
बता दें कि भारतीय सेना ने लद्दाख में स्थित कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग 3 महीने तक चले युद्ध में जीत हासिल करते हुए 26 जुलाई 1999 को 'ऑपरेशन विजय' की सफल समाप्ति का ऐलान किया था। पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में इस दिन को 'कारगिल विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और सशस्त्र बलों के सभी जवानों ने भी 'बहादुर सैनिकों' के सर्वोच्च बलिदान को याद किया। एकीकृत रक्षा स्टाफ के मुख्यालय ने कहा, ''हमें कारगिल के नायकों से प्रेरणा मिलती है और हम साहस, सम्मान और बलिदान के साथ अपने देश की रक्षा कर उनकी विरासत का हमेशा सम्मान करते रहेंगे।''
PunjabKesari
हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता और समर्पण को सलाम: विदेश मंत्री
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक सहित देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कारगिल युद्ध में 500 से अधिक जवानों ने देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी युद्ध के दौरान देश की रक्षा करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, ''कारगिल विजय दिवस पर हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता और समर्पण को सलाम। उनके साहस और देशभक्ति की विरासत सभी भारतीयों के लिए मार्गदर्शक रोशनी का काम करती है।''  

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!