ईवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही रॉयल एनफील्ड, जल्द लेकर आएगी पहली इलेक्ट्रिक बाइक

Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 May, 2024 03:22 PM

royal enfield himalayan will be company first electric bike

रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पिछले साल EICMA में अपना पहला इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट शोकेस किया था। इलेक्ट्रिक हिमालयन को पहली बार लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में इस...

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पिछले साल EICMA में अपना पहला इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट शोकेस किया था। इलेक्ट्रिक हिमालयन को पहली बार लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में इस इलेक्ट्रिक बाइक का पहला वर्जन सड़कों पर आने वाला है।

PunjabKesari
रिपोर्ट के अनुसार, EICMA 2023 में प्रदर्शित इलेक्ट्रिक हिमालयन वैश्विक स्तर पर पेश होने वाली रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है। इसके प्रोडक्शन वर्जन से इस साल के अंत तक पर्दा उठाया जा सकता है और लॉन्चिंग 2025 के मध्य तक होगी। संभावना है कि डिजाइन नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन के समान होगा, लेकिन टैंक के नीचे एक बैटरी पैक रखा जाएगा।


बैटरी

PunjabKesari
रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक नए L1A प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी, जिसके लिए कंपनी ने स्पेन की स्टार्टअप स्टार्क मोटरसाइकिल से साझेदारी की है। इसमें हाई परफॉर्मेंस बैटरी होगी, जो ज्यादा रेंज प्रदान करेगी। इसकी कीमत ICE मॉडल से 3 गुना ज्यादा करीब 5 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास होगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!