नए वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ TVS iQube ई- स्कूटर, 94,999 रुपए है इंट्रोडक्टरी प्राइज़

Edited By Radhika,Updated: 14 May, 2024 12:38 PM

tvs iqube e scooter launched in new variants introductory price is rs 94 999

टीवीएस मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को एक बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने दो नए वेरिएंट बेस और टॉप लॉन्च किए हैं। स्कूटर्स को लेकर दावा है कि iQube ST 17 वेरिएंट में सेग्मेंट की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है।

ऑटो डेस्क: टीवीएस मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को एक बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने दो नए वेरिएंट बेस और टॉप लॉन्च किए हैं। स्कूटर्स को लेकर दावा है कि iQube ST 17 वेरिएंट में सेग्मेंट की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है। डिटेल में जानते हैं इस स्कूटर के बारे में-

PunjabKesari

टीवीएस आईक्यूब लाइनअप 2024-

iQube लाइन-अप अब बेस वेरिएंट के साथ शुरू होता है जिसमें 2.2kWh बैटरी दी है। इससे 75 किमी की टॉप स्पीड मिलती है। चार्जिंग को लेकर दावा है कि 2 घंटें में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। सभी iQube मॉडल 950W चार्जर के साथ मानक आते हैं। इसमें 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन, टॉर्न-बॉय-टर्न नेविगेशन और थेफ्ट अलर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

कंपनी ने iQube ST को बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके ST 12 में कंपनी ने 3.4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है। वहीं ST 17 वेरिएंट में 5.1 kWh का बैटरी पैक दिया है। इस सीरीज में कंपनी TFT डिस्प्ले, डिजिटल डॉक्युमेंट स्टोरेज, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और Alexa वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स को शामिल किया है। दावा है कि, iQube ST 17 से  सिंगल चार्ज में 150 किमी की रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज मिलती। इसकी बैटरी 4 घंटे 18 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा है।

PunjabKesari

कीमत-

TVS iQube के बेस वेरिएंट को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ बाजार में उतारा गया है, जो 30 जून  तक के लिए वैलिड है। टॉप वेरिएंट के साथ कंपनी 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।

वेरिएंट

बैटरीपैक

कीमत

Standard

2.2KWh

Rs. 94,999

Standard

3.4 KWh

Rs.1.47 Lakh

iQube S

3.4 KWh

Rs.1.57 Lakh

iQube ST

3.4 KWh

Rs.1.55 Lakh

iQube ST

5.1 KWh

Rs.1.85Lakh

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!