केंद्रीय मंत्री वी के सिंह बोले- चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर नहीं किया कब्जा, अग्निवीर योजना से सेना खुश

Edited By Pardeep,Updated: 14 Apr, 2024 06:09 AM

union minister vk singh said china did not occupy arunachal pradesh

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में जमीन पर कब्जा किए जाने के दावों को शनिवार को खारिज कर दिया और कहा कि चीन ने न तो भारतीय जमीन पर कब्जा किया है और न ही उसे ऐसा करने दिया गया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अग्निवीर...

नेशनल डेस्कः केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में जमीन पर कब्जा किए जाने के दावों को शनिवार को खारिज कर दिया और कहा कि चीन ने न तो भारतीय जमीन पर कब्जा किया है और न ही उसे ऐसा करने दिया गया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अग्निवीर योजना से सेना खुश है। 

सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘न चीन ने कोई कब्जा किया है और न उसे कब्जा करने दिया जा रहा है। हमारी परेशानी क्या है कि चीजों को अलग तरीके से पेश किया जाता है इसलिए हम उन्हें मानकर चलते हैं। जो स्थिति 2012 में थी, आज भी वही स्थिति है। कोई बदलाव नहीं आया है। तो आपसे कोई कहे कि कब्जा कर लिया है तो आप मत मानिएगा।'' उन्होंने अग्निवीर योजना के बारे में कहा, ‘‘अग्निवीर योजना का पहला बैच अब सेना की इकाइयों में आना शुरू हुआ है। जो रिपोर्ट मुझे मिल रही है... सब लोग संतुष्ट है कि लड़कों को अच्छा प्रशिक्षण मिला है।'' 

सिंह ने देश की आर्थिक वृद्धि दर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पूरी दुनिया में 6.8 (प्रतिशत) के हिसाब और कोई देश नहीं बढ़ रहा है इसलिए पूरे विश्व की निगाहें भारत की तरफ हैं। यह तभी संभव हुआ है क्योंकि केंद्र में एक मजबूत सरकार है।'' सड़क सुरक्षा एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री सिंह ने केंद्र में भाजपा नीत सरकार के 10 साल के कार्यकाल में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए है जिससे भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। 

उन्होंने स्टार्टअप का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस साल में युवाओं के लिए व्यापक स्तर पर नए स्टार्ट अप शुरू हुए। देश में स्टार्ट अप के लिए उचित पारिस्थितिकी तंत्र बनाया गया। देश में 2015 में महज 415 स्टार्टअप ही थे, लेकिन आज अगर एक करोड़ रुपए के कारोबार वाले स्टार्ट अप की संख्या में भारत विश्व में तीसरे पायदान पर पहुंच गया।'' सिंह ने कहा, ‘‘स्टार्टअप की संख्या के मामलों में हम दूसरे नंबर पर और नए स्टार्ट अप शुरू होने की संख्या के मामलों में भारत आज विश्व में पहले स्थान पर है।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!