कौन है अर्चिता फुकन? जिसकी फेक फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ Ex बॉयफ्रेंड

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 10:52 PM

who is archita phukan

असम के डिब्रूगढ़ ज़िले में पुलिस ने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्रभावशाली अर्चिता फुकन की पहचान का दुरुपयोग करके फर्ज़ी अकाउंट चलाने तथा कई AI प्लेटफॉर्म के माध्यम से मॉर्फ़्ड अश्लील तस्वीरें (deepfakes) अपलोड करने के आरोप में प्रतीम बोरा नामक व्यक्ति को...

नेशनल डेस्कः असम के डिब्रूगढ़ ज़िले में पुलिस ने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्रभावशाली अर्चिता फुकन की पहचान का दुरुपयोग करके फर्ज़ी अकाउंट चलाने तथा कई AI प्लेटफॉर्म के माध्यम से मॉर्फ़्ड अश्लील तस्वीरें (deepfakes) अपलोड करने के आरोप में प्रतीम बोरा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी और आरोप

 पुलिस कार्रवाई और तकनीकी खोज

  • Dibrugarh साइबर क्राइम यूनिट ने IP address और तकनीकी डेटा से बोरा को ट्रेस किया, उसके पास से लैपटॉप, फोन, SIMs, बैंक दस्तावेज जब्त किए गए।

  • उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की आवश्यक धाराओं में FIR दर्ज की गई—जिसमें शामिल हैं: साइबर उत्पीड़न, मानहानि, अश्लीलता, निजीता का उल्लंघन जैसे आरोप।

  • आरोपी को ज़िला एवं सेशन कोर्ट ने 5–7 दिनों की पुलिस हिरासत में रखा, ताकि मोबाइल, लैपटॉप आदि इकट्ठा किए गए डिजिटल सबूतों की गहन जांच की जा सके।

अर्चिता की सफ़ाई और मानसिक प्रभाव

पुलिस ने स्पष्ट किया कि अर्चिता का पोर्न इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है, न ही वह विदेश में रहती है—यह सारी जानकारी पूरी तरह से झूठ और गलत प्रचार पर आधारित थी। अर्चिता के भाई द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ; अर्चिता ने सार्वजनिक रूप से न्याय और निजता की मांग की है। 

कौन हैं अर्चिता फुकन? 
अर्चिता फुकन एक सोशल मीडिया मॉडल हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए मशहूर हुईं। अर्चिता पहले ‘बेबीडॉल आर्ची’ नाम से जानी जाती थीं। वह बोल्ड और एडल्ट थीम वाली सामग्री शेयर करने के लिए जानी जाती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में उन्होंने रोमानियाई गायिका केट लिन और फैंटोमेल के लोकप्रिय स्पेनिश ट्रैक ‘डेम अन गुर’ पर एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो के साथ एक वायरल ट्रेंड जॉइन किया था, जिसके बाद वह और भी मशहूर हो गई थीं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चिता फुकन पूर्वोत्तर भारत के असम की रहने वाली हैं। साल 2023 में अर्चिता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि उन्हें यौन कार्यों के लिए मजबूर किया गया था और लगभग छह साल तक उन्हें देह व्यापार में रहना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इस व्यापार से निकलने के लिए उन्होंने 25 लाख रुपये चुकाए।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!