कैबिनेट फेरबदल: लालू का तंज- नीतीश को भाजपा ने दिखाया ठेंगा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Sep, 2017 07:21 PM

cabinet reshuffle lalu said nitish will be shown by bjp

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जनता दल यूनाइटेड...

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को तरजीह नहीं देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भोज की थाली छीनने के अपमान का बदला लिया है। यादव ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जदयू को तरजीह नहीं दिये जाने के संबंध में आज यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब जदयू का कोई वजूद नहीं रह गया है। उसके नेता मंत्रिपद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे थे लेकिन भाजपा ने उन्हें इसके लिए न्योता ही नहीं दिया। लालू ने ट्वीट कर कहा कि दो नाव पर सवारी करने वाले मुश्किल में ही फंसते हैं और झुंड से अलग हो चुके बंदर को कोई नहीं पूछता।  

लालू ने नीतीश को पलटूराम कहते हुए कहा कि भाजपा भी अब उनकी असलियत जान गई है और इसलिए उन्हें ठेंगा दिखाया गया। राजद अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश ने कल खुद कहा था कि उनसे भाजपा के लोगों ने मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि कोई किस बात के लिए आपसे राय लेगा, नरेन्द्र मोदी आपको जानते नहीं हैं क्या। आपके चाल-चलन को मोदी और अमित शाह अच्छी तरह से जानते हैं। लालू ने कहा कि भाजपा ने नीतीश का अच्छा इलाज किया है तथा आगे और होना बाकी है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!