Ducati ने भारत में लांच की 1299 Superleggera, जानिए कीमत और फीचर्स

Edited By ,Updated: 14 Jan, 2017 03:25 PM

ducati 1299 superleggera launched in india

इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी डुकाटी ने दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान 1299 सुपरलेगरा सुपरबाइक को लांच किया है

नई दिल्लीः इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी डुकाटी ने दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान 1299 सुपरलेगरा सुपरबाइक को लांच किया है जिसकी कीमत 1.12 करोड़ (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस बाइक को इससे पहले नवंबर के महीने में मिलान में आयोजित 2016 EICMA शो के दौरान शोकेस किया गया था और दो महीनों के भीतर ही इसे भारत में पेश कर दिया गया।

लगा है सबसे हल्का ट्विन-सिलिंडर इंजन
डुकाटी 1299 सुपरलेगरा बड़े पैमाने पर उत्पादित दुनिया का सबसे हल्का ट्विन-सिलिंडर इंजन से लैस मोटरसाइकिल है। टाइटेनियम और मोनो फ्रेम के तहत बनाए गए इस बाइक में कार्बन फाइबर से बना एयर बॉक्स लगा है जो इसे दुनिया की बाकी बाइक्स से अलग बनाता है। 40 प्रतिशत तक बाइक का भार कम करने पर भी इसका वजन करीब 167 किलोग्राम है।

अन्य फीचर्स
डुकाटी 1299 सुपरलेगरा में 1285cc ट्विन-सिलिंडर इंजन लगा है जो 212 hp की पावर और 220 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक में डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), स्लाइड कंट्रोल, पावर लांच और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। डुकाटी का कहना है कि दुनिया भर में इसके सिर्फ 500 यूनिट ही बाक्री के लिए उपलब्ध किए जाएंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!