Vinayak Chaturthi: बप्पा की कृपा पाने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Apr, 2025 08:09 AM

vinayak chaturthi

Vinayak Chaturthi 2025: हर महीने में 2 बार चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष में।  वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहा जाता है। इस बार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 1 मई, गुरुवार को...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vinayak Chaturthi 2025: हर महीने में 2 बार चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष में।  वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहा जाता है। इस बार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 1 मई, गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन गणेश जी की पूरे विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से मन की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। पूजा के दौरान गणपति जी को कुछ खास चीजों का भोग लगाया जाता है। इस खास दिन में गणेश जी को उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। तो आइए जानते हैं कि बप्पा की कृपा पाने के लिए उन्हें कौन सा भोग लगाना चाहिए-

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

Vinayak Chaturthi 2025 date and auspicious time विनायक चतुर्थी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अप्रैल की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 1 मई की सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में विनायक चतुर्थी का पर्व 1 मई को मनाया जाएगा।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi
Lord Ganesh favorite Bhog भगवान गणेश जी के प्रिय भोग
विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को खुश करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। गणेश जी की मनपसंद चीजों का भोग लगाएं। इस दिन गणपति जी को मोदक का भोग लगाना चाहिए। मोदक का भोग लगाने से बप्पा जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। इस के अलावा लड्डू जैसे- मोतीचूर के लड्डू, खीर, फल और मिठाई को भी शामिल कर सकते हैं।

Chant this mantra while offering food भोग लगाते समय इस मंत्र का करें जाप
विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को खुश करने के लिए उनके मंत्रों का जाप कर सकते हैं। मंत्रों का जाप करने से वह हमारा भोग जल्दी स्वीकार करते हैं और अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं।

मंत्र- त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।

PunjabKesari Vinayak Chaturthi

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!