सी.आई.आई. फेयर : अफॉर्डेबल हाऊसिंग स्कीम ने खींचा लोगों का ध्यान

Edited By ,Updated: 24 Oct, 2016 10:14 AM

cii fair affordable housing scheme drawn attention

सैक्टर-17 में आयोजित सी.आई.आई. चंडीगढ़ फेयर 2016 में रियल एस्टेट कंपनियों ने अफॉर्डेबल हाऊसिंग स्कीम का ऑफर दिया है।

चंडीगढ़ (आशीष): सैक्टर-17 में आयोजित सी.आई.आई. चंडीगढ़ फेयर 2016 में रियल एस्टेट कंपनियों ने अफॉर्डेबल हाऊसिंग स्कीम का ऑफर दिया है। यहां पहुंचे लोगों की दिलचस्पी लग्जरी हाऊस में दिखाई दी तो कुछ ने किफायती हाऊसिंग स्कीम के बारे में जानकारी हासिल की। लोगों की दिलचस्पी यह जानने में रही कि जो घर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं वे भूकंप रोधी तो हैं, उनका ढांचा कैसा है, सुरक्षा के क्या इंतजमा है और साथ ही वास्तु को लेकर भी लोगों ने अपनी जिज्ञासा शांत की। एकरेज के तहत पेश की गई हाऊसिंग स्कीम के तहत रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा लगाई गई स्टॉलो ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। 

होम सिक्योरिटी सिस्टम ने खींचा ध्यान: फेयर में सबसे ज्यादा दिलचस्पी अबरॉल ग्रुप द्वारा पेश किए गए ऑटोमेशन और बर्गलर सिस्टम में दिखाई दी। रिमोट सिस्टम से न सिर्फ घर में पड़े इलैक्ट्रॉनिक सामान को कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही अगर कोई अंजान आपकी गैरमौजूदगी में आपके घर में घुसता है तो बर्गलर अलार्म सिस्टम से एस.एम.एस. आपके मोबाईल पर आएगा। साथ ङी कॉल भी आएगी। आई.टी. प्रोफैशनल नताशा ने कहा कि सिक्योरिटी सिस्टम की जो रेंज दर्शाई गई है वह बहुत उपयोगी है। 

एजुकेशन लोन के लिए युवा आएं आगे: क्षेत्र के युवाओं को अच्छी और क्वालिटी एजुकेशन में मदद देने के लिए एजुकेशन लोन बेहद कारगर है। ऐसे में उनका सपना पूरा करने के लिए कई राष्ट्रीय और प्राईवेट बैंकों ने फेयर में हिस्सा लिया। फिनमार्ट के माध्यम से कई बेहद अच्छी लोन स्कीम रखी गई। वहीं फेयर के दौरान ऑफिस फर्नीचर बनाने वाले फेलकॉन इनोवेटिव फर्नीचर कंपनी के एम.डी. एस.एस. मथारू ने बताया कि हम बढिय़ा क्वालिटी वाले फर्नीचर देने की अच्छी सोच लेकर चलते हैं। जांच शिविर में 600 ने करवाई जांच: फेयर मे लोगों के स्वास्थ्य को जांचने के लिए जांच शिविर लगाया गया। कुल 4 कैंप लगा हैल्थ चैकअप किया गया। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!