चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर करंट की चपेट में आने से एक की मौत, 4 घायल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Aug, 2017 08:58 AM

worker killed four injured at chandigarh international airport

चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कारगो के पास रूटीन सफाई के लिए सीढ़ी लेकर जा रहे 5 मजदूर कंरट की चपेट में आ गए, जिस कारण 1 मजदूर की मौत हो गई और 4 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

चंडीगढ़(लल्लन) : चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कारगो के पास रूटीन सफाई के लिए सीढ़ी लेकर जा रहे 5 मजदूर कंरट की चपेट में आ गए, जिस कारण 1 मजदूर की मौत हो गई और 4 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान छतीसगढ़ के शंकर साहू (24) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में एक हरिशंकर (छतीसगढ़) मृतक का भाई है, जबकि तीन मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जिनमें मनोज, वेद प्रकाश व सोबरन हैं। 

 

एयरपोर्ट थाना प्रभारी हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि सभी मजदूर करीब 6 माह से सिविल एनुअल मैंटीनैंस कांट्रैक्टर ऑफ चंडीगढ़ के पास कार्य कर रहे थे। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस के अनुसार घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर है। 

 

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे रूटीन सफाई के लिए 5 मजदूर कारगो के पास स्टील की सीढ़ी लेने के लिए गए। जब मजदूर सीढ़ी लेकर वापस आ रहे थे तो कारगो के पास 11 के.वी. की हाई बोल्टेज तार की चपेट में आ गए। जिसके बाद चारों तरफ चीख-पुकार शुरू हो गई। किसी तरह इनटैक्स कारगो में कार्य कर रहे लोगों ने सीढ़ी का हटाया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां एक ने की मौत हो गई। 

 

कुर्सी व डंडे से हटाई सीढ़ी :
इनटैक्स कारगो में कार्य कर रहे मुकेश ने बताया कि जब मजदूरों को करंट लगा तो ऑफिस में 10 लोग थे, लेकिन सड़क पर पानी होने के कारण अपनी जान बचानी भी जरूरी थी। ऐसे में ऑफिस की कुर्सियों व बांस के डंडे के सहारे सीढ़ी का हटाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

 

उन्होंने बताया कि सीढ़ी की ऊंचाई इतनी अधिक थी कि तार की चपेट में आना ही था। कारगो में काम करने वाले पवन ने कहा कि यदि एम्बुलैंस तुरंत आ जाती तो शायद शंकर की जान बच जाती। उन्होंने कहा कि एम्बुलैंस इंटरनैशनल एयरपोर्ट में खड़ी होती है, लेकिन जब यह हादसा हुआ तो उसे पहुंचने में करीब 20 मिनट लग गए। जितना समय एम्बुलैंस ने आने में लिया उतनी देर में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सकता था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!