Pics: पति की हैवानियत, बीच सड़क पीट-पीटकर पत्नी काे किया अधमरा

Edited By ,Updated: 27 Apr, 2016 06:37 PM

a man beats cheating wife in middle of chinese street in front of their daughter

चीन के सिचुआन प्रांत के छोंग्दु में बीच सड़क पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियाे सामने अाया है।

पेइचिंग: चीन के सिचुआन प्रांत के छोंग्दु में बीच सड़क पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियाे सामने अाया है। वीडियाे में एक पुरुष बर्बरता से एक महिला को बीच सड़क पर पीट रहा है। उसी दौरान एक छोटी बच्ची रोती हुई दिख रही है। कहा जा रहा है कि वह आदमी उस महिला का पति है। 

वीडियो में आदमी अपनी पत्नी को बेरहमी से बीच सड़क पर मार रहा है। वह अपनी पत्नी को जोर से जमीन पर पटक रहा था। वहां से गुजरने वालों ने जब अादमी की इस हरकत पर आपत्ति जताई तो वह उन पर चिल्लाने लगा। 

रिपोर्ट के मुताबिक, पति को पत्नी पर शक था। उसे पता चला था कि उसकी पत्नी का कोई लवर है। यह वाकया 22 अप्रैल का है। 45 सेकंड के इस क्लिप को पहली बार चीनी सोशल मीडिया वीबो पर एक यूजर ने 'Qing qing he bian cao' नाम से 23 अप्रैल को शेयर किया था। इसके बाद इस वीडियो को वीबो पर जमकर शेयर किया गया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!