मोदी सरकार के लिए यह काम करके जीत सकते है 1 लाख रुपए

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Jan, 2018 04:57 PM

for the modi government  this work can win rs  1 lakh

केंद्र सरकार की ओर से अलग - अलग समय पर युवाओं के लिए...

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से अलग - अलग समय पर युवाओं के लिए कई सारे कंपीटिशन और कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। जिनमें आप भी भाग लेकर लाखों रुपए का ईनाम जीत सकते हैं। इस बार युवाओं की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से एेसी ही एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाग ले कर आप 1 लाख रुपए तक इनाम जीत सकते है

ये है प्रतियोगिता
मोदी सरकार ने स्टूडेंट पुलिस कैटेड (एसपीसी) प्रोग्राम के लिए आपसे लोगो और मोटो का आइडिया मंगाए हैं। इसके तहत आपको एसपीसी के लिए लोगो डिजाइन करने हैं और इसका मोटो लिखकर भेजने हैं। इसकी अंतिम तारीख 20 जनवरी 2018 है। इसमें बेस्ट लोगो डिजाइनर को 60 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, बेस्ट मोटो को 40 हजार रुपए की राशि पुरस्कार में मिलेगी।

ये हैं तकनीकी शर्त
पार्टिसिपेंट्स को लोगो सिर्फ जेपीईजी/ जेपीजी/ पीएनजी/ एसवीजी फॉर्मेट में ही अपलोड करना होगा। लोगो की साइज 2.5:2 के रेश्यो में होनी चाहिए।
वहीं मोटो 3 से 5 शब्दों में होनी चाहिए और यह संस्कृत/हिन्दी/अंग्रेजी (अंग्रेजी और हिन्दी ट्रांसलेशन के साथ) भाषाओं में होनी चाहिए।

यहां भेजें अपना डिजाइन
आप अपना डिजाइन www.mygov.in पर भेज सकते हैं। इसके लिए आपको यहां खुद को रजिस्टर करना होगा।

ये हैं नियम व शर्तें
इसके लिए सरकार ने कुछ नियम व शर्तें तय की हैं। इन नियम व शर्तों का पालन करने वाले डिजाइन ही इस आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे।
पार्टिसिपेंट्स  का लोगो भड़काऊ नहीं होना चाहिए। साथ ही इस पर कोई आपत्तिजनक  कंटेंट नहीं होने चाहिए।
एक से ज्यादा बार सब्मिट किए गए लोगो को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
लोगो और मोटो डिजाइन ओरिजनल होनी चाहिए और इसमें किसी कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
कॉपीराइट उल्लंघन मामले में आपकी एंट्री रद्द कर दी जाएगी।

ऐसे होगा सेलेक्शन
इसमें अपनी एंट्री को पास कराने के लिए आपको सभी नियम व शर्तों को ध्यान में रखकर ही अपना डिजाइन भेजना होगा।
इसमें डिजाइन चुनने के लिए एक सेलेक्शन कमिटी बनाई गई है। यह कमिटी हर डिजाइन को रिव्यू करेगी।
रिव्यू के दौरान अगर डिजाइन कहीं से कॉपी किया पाया जाता है, तो एंट्री रद्द कर दी जाएगी। इस कॉम्पिटीशन की ज्यादा जानकारी www.mygov.in पर मिलेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!