सेना को जल्द मिलेगी S-400 डिफेंस मिसाइल, रूस-भारत के बीच 39 हजार करोड़ की डील

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jan, 2018 12:22 PM

army will soon get s 400 defense missile

भारत जल्द ही रूस के साथ S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम की 39 हजार करोड़ की डील कर सकता है। इसको लेकर भारत और रूस के बीच बातचीत भी शुरू हो गई है। पिछले काफी समय से सेना में आधुनिकीकरण पर लगातार जोर दिया जा रहा था।

नई दिल्लीः भारत जल्द ही रूस के साथ S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम की 39 हजार करोड़ की डील कर सकता है। इसको लेकर भारत और रूस के बीच बातचीत भी शुरू हो गई है। पिछले काफी समय से सेना में आधुनिकीकरण पर लगातार जोर दिया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक भारत इस डील को 2018-19 वित्तीय वर्ष में ही फाइनल करना चाहता है।

S-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम की खासियत
- यह एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम 400 किमी की दूरी से ही आ रहे दुश्मनों के विमान, मिसाइलों और ड्रोन को एक साथ रेंज में ले सकता है।

-इसमें अलग-अलग क्षमता वाली तीन तरह की मिसाइल हैं। सुपरसॉनिक और हाइपरसोनिक स्पीड से उड़ कर यह दुनिया में जमीन से हवा में मार करने वाला सबसे आधुनिक मिसाइल सिस्टम माना जाता है।

-यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम युद्ध के दौरान बेहद उपयोगी होता है। युद्ध के दौरान इन्हें आबादी वाले शहर में भी लगाया जा सकता है।

-पाकिस्तान की कम दूरी वाले एनएएसआर न्यूक्लियर मिसाइल(Hatf-IX) को निरस्त करने में भी यह मिसाइल सक्षम है।

-मिसाइल 100 से 300 रडार को एक साथ ट्रैक कर सकने में सक्षम है। इन दिनों वैसे भी भारत का लक्ष्य लंबी दूरी तक मार कर सकने में सक्षम मिसाइलों पर ही है।

-रूस यह महत्वपूर्ण मिसाइल डिफेंस सिस्टम तुर्की और सऊदी अरब को भी बेचने वाला है।

-रूस ने इन मिसाइलों को क्राइमिया एयरस्पेस और यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!