पशु तस्करी कर रहा ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार, 1 गिरफ्तार, 9 पशु मुक्त करवाए

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Oct, 2017 04:59 PM

bovine smuglers arrested in samba

साम्बा शहर के मुख्य चौक से 2 किलोमीटर पीछे महेश्वर में सुबह के समय पुलिस का नाका तोडक़र भाग रहा एक ट्रक पलट गया, जिसके बाद मौका देखकर वहां से ट्रक का चालक जो कि मुख्य तस्कर बताया जा रहा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंडक्टर को पकड़ लिया।

साम्बा : साम्बा शहर के मुख्य चौक से 2 किलोमीटर पीछे महेश्वर में सुबह के समय पुलिस का नाका  तोडक़र भाग रहा एक ट्रक पलट गया, जिसके बाद मौका देखकर वहां से ट्रक का चालक जो कि मुख्य तस्कर बताया जा रहा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंडक्टर को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक में बुरी तरह से लदे 9 पुशओं को भी मुक्त करवाया, जिन्हें तस्करी के लिए श्रीनगर में पहुंचाया जा रहा था। वहीं मामले भी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में साम्बा के लोग भी पहुंच गए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।


जानकारी अनुसार पशु तस्करी को रोकने  के लिए मुस्तैद घगवाल पुलिस में एस.एच.ओ. राजेश्वर सिंह  नेशनिवार की सुबह राजमार्ग पर एक नाका लगाया हुआ था और ऐसे में पशुओं को लेकर आ रहा ट्रक नाका तोडक़र फरार हो गया। घगवाल पुलिस ने साम्बा पुलिस को सूचित कर दिया,  जिसके तुंरत बाद एस.एच.ओ. साम्बा यशपाल सिंह जम्वाल ने भी रास्ते में नाका लगा दिया, परंतु उससे पहले ही पुशओं से लदे ट्रक जे.के.02 डब्ल्यू-3567 ने महेश्वर के पास पहुंचने पर एक ट्रक को टक्कर मारने के बाद अपनी गाड़ी के सडक़ के  बीचों-बीच चढ़ा दिया, जिसके चलते ट्रक का एक हिस्सा पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हालत में ही वहां से फरार हो गया। इसके तुंरत बाद पहुंची पुलिस ने कंडक्टर को पकड़ लिया और 9 पशुओं को उस ट्रक से बाहर निकालकर दूसरे ट्रक में लादकर उन्हें मुक्त करवाया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायत से उस ट्रक को भी वहां से हटा लिया।

फर्जी नम्बर पर चल रहा था ट्रक
पशु तस्करी कर रहा ट्रक अपनी नम्बर प्लेट को पूरी तरीके फर्जी लगाकर पुलिस को चकमा दे रहा था। तस्करों ने नम्बर प्लेट पर ग्रीस लगाकर उसे जे.के.02 डब्ल्यू-3567 को बदलकर 8567 बना दिया था। वहीं मौके पर पहुंचे जब लोगों ने नम्बर को हाथ लगाया तो उस पर लगी हुई ग्रीस हटने लगी और सारा सच्च सामने आ गया। स्थानीय लोगों ने जमकर रोष प्रकट किया। पशुओं को गाड़ी से बाहर निकालने में सहयोग करने के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस के नाके मात्र आंखो में धुल झोंक रहे है, क्योंकि यह लोग फर्जी नम्बर लगाकर कैसे गाड़ी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से एक गाय की मौत हो गई और ऐसे में इन लोगों पर गौ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर पुलिस ने इस मामले में कोई ढील बरती तो व सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!