पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमणियन का निधन, रक्षामंत्री ने जताया दुख

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Feb, 2018 11:33 AM

former cabinet secretary tsr subramanian pass away

पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमणियन का निधन हो गया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। वे 79 वर्ष के थे। भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) संघ ने ट्वीट कर कहा, 'टीएसआर सुब्रमणियन के निधन की खबर सुनकर काफी हैरानी हुई। वह सबसे बेहतर थे और आईएएस समुदाय...

नई दिल्ली: पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमणियन का निधन हो गया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। वे 79 वर्ष के थे। भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) संघ ने ट्वीट कर कहा, 'टीएसआर सुब्रमणियन के निधन की खबर सुनकर काफी हैरानी हुई। वह सबसे बेहतर थे और आईएएस समुदाय तथा राष्ट्र के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है। परिवार के सभी सदस्यों के लिए गहरी संवेदना है। हम उम्मीद तथा प्रार्थना करते हैं कि आपके विचार व सिद्धांत निरंतर हमारा मार्गदर्शन करें।’’ आईएएस संघ ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शाम साढ़े पांच बजे यहां लोधी रोड शमशान घाट पर किया जाएगा। सुब्रमणियन एक अगस्त 1996 से 31 मार्च 1998 तक कैबिनेट सचिव रहे। उनकी मौत के कारणों और अन्य जानकारियों का अभी पता नहीं चल सका है।

 Extremely shocked to hear the sad news of the demise of T S R Subramanian. He was the tallest amongst all and is a big loss for the IAS fraternity and the nation. Deepest Condolences to all family members. We hope and pray that your ideas and thoughts will continue to guide us.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह और अन्य आईएएस अधिकारियों ने उनकी मौत पर शोक जताया है। सीतारमण ने कहा कि पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमणियन नहीं रहे। खबर सुनकर दुख हुआ। वह बहुत मिलनसार थे, विचारों से परिपूर्ण और ऊर्जावान थे। टीवी चैनलों की कई चर्चाओं में उनके साथ विचार साझा किए थे। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार व बिरादरी के लोगों के साथ हैं।’’ जितेन्द्र सिंह ने कहा ‘‘पूर्व कैबिनेट सचिव सुब्रमणियन के निधन की खबर से दुख हुआ। उनके परिवार तथा पूरे आईएएस समुदाय के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ’’  स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में सचिव अनिल स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा ‘‘सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में से एक, सुब्रमणियन नहीं रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!