समाज के लिए बड़ा संकट है मानव तस्करी: फड़णवीस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jul, 2017 06:17 PM

human trafficking is a major crisis for societ fadnavis

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने आज कहा कि मानव तस्करी खासकर बच्चों की तस्करी समाज के लिए एक बड़ा संकट है।

मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने आज कहा कि मानव तस्करी खासकर बच्चों की तस्करी समाज के लिए एक बड़ा संकट है और इस मुद्दे से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में मानव तस्करी के मामलों में काफी कमी आई है जहां इस समस्या को खत्म करने के लिए संवेदनशील जिलों में विशेष इकाईयों का गठन किया गया है। वह महिला तस्करी विषय पर आयोजित 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 12 संवेदनशील जिलों में विशेष इकाईयों का गठन किया है और तस्करी के मामलों के जल्द निपटाने के लिए विशेष अदालतें बनाई हैं। एेसे मामलों में महाराष्ट्र में दोषी सिद्धि की दर 50 फीसदी है जो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले काफी अच्छी है। 

नीतीश को दी बधाई
मुख्यमंत्री ने तस्करों के चंगुल से बच्चों को बचाने के पुलिस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ नाम की विशेष पहल के तहत करीब 10,000 बच्चों को मुक्त करवाया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आगे आने और महिला तस्करी पर रोक लगाने के लिए एकजुट करने की अपील की। फड़णवीस ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नीतीश कुमार को आज बधाई दी और कहा कि उत्तर भारत के इस राज्य में एक नए दौर की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इस्तीफा देकर नीतीश कुमार ने संदेश दिया है कि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!