जेट एयरवेज के टॉयलेट में मिला धमकी भरा खत, अहमदाबाद में एमरजैंसी लैंडिंग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Oct, 2017 01:11 PM

jet airways flight of emergency landing in ahmedabad

‘जेट एयरवेज’ के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान को आज मार्ग बदल कर ‘‘सुरक्षा संबंधी कारणों’’ के चलते अहमदाबाद हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। विमान संख्या 9डब्लयू339 ने मुंबई से देर रात दो बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी। उसे...

अहमदाबाद: मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान में अपहरणकर्ता और विस्फोटक होने की सूचना पर आज अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतईराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतराना पड़ा। अहमदाबाद हवाई अड्डे के निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि उडान संख्या 9डब्ल्यू 339 को आपात स्थिति में उतारा गया। फ्लाइट के बाथरूम में हाइजैकरों द्वारा लिखी गई चिट्ठी भी मिली है। चिट्ठी में लिखा है कि फ्लाइट को दिल्ली न ले जाकर सीधे पीओके में उतारा जाए। एयरक्राफ्ट को हाइजैकरों ने घेर रखा है। जिस पैसेंजर ने धमकी भरी चिट्ठी फ्लाइट में रखी थी, उसकी पहचान हो गई है। व्यक्ति को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है। बता दें कि पहले खबर आई थी कि किसी ने फोन करके कहा कि विमान में विस्फोटक और अपहरणकर्ता हो सकते हैं।

तड़के दो बज कर 55 मिनट पर मुंबई से 116 यात्रियों और चालक दल के नौ सदस्यों के साथ उड़ान भरने वाले इस विमान के पायलट को एटीसी के जरिये सूचना मिली कि इसमें विस्फोटक हो सकते हैं। इसके बाद तीन बज कर 48 मिनट पर विमान को यहां उतारा गया। गंगल ने बताया कि विमान और उसमें सवार लोगों की गघन जांच-पड़ताल की गई और कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा किसी तरह का कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिलने पर उसे 10 बज कर 50 मिनट पर दिल्ली रवाना कर दिया गया।  हवाई अड्डा के सरदारनगर थाने के पुलिस अधिकारी एच बी झाला ने कहा कि विमान के सभी यात्रियों और उनके पूरे सामान को नीचे उतार कर बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्तों और एंटी सैबोटेज स्क्वायड की मदद से जांच की गई। विमान को करीब सात घंटे के बाद दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!