20 मिनट के भाषण में माेदी सरकार पर जमकर बरसे सिधिंया!

Edited By ,Updated: 22 Feb, 2017 08:09 PM

jyotiraditya scindia hit out on pm modi

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर आज जमकर प्रहार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमें इन सरकारों को बेदखल करने के लिए संगठित और एकजुट होकर कार्य करना होगा। कांग्रेस की ओर से यहां टीन शेड क्षेत्र में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने अपने लगभग 20 मिनट के भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के रेनकोट वाले बयान के परिप्रेक्ष्य में कहा कि कांच के महल में रहने वालों को पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। 

उन्होंने मध्यप्रदेश से जुडे व्यापमं और अन्य घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी इस राज्य की तरफ नजर दौडाएं और फिर उन्हें लोहे का रेनकोट पहनकर इस प्रदेश में आना पडेगा। सिंधिया ने नोटबंदी और अन्य मुद्दों पर भी मोदी पर निशाना साधा। राज्य के गुना संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंधिया ने राज्य की शिवराज सिंह चौहान पर चौतरफा प्रहार करते हुए कहा कि व्यापमं घोटाला इस राज्य में हुआ। नर्मदा, सिंध और चंबल नदियों से रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है। कुपोषण से निपटने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा से किसान परेशान हैं और उन्हें मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इन स्थितियों के बीच सभी को एकजुट होकर लोगों को सच्चाई बतानी है और वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करके कांग्रेस की सरकार बनानी है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!