बजट 2015: शायराना अंदाज से शुरू हुआ जेटली का बजट, पढि़ए खास अनाउंसमेंट

Edited By ,Updated: 28 Feb, 2015 05:35 PM

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में आम बजट पेश करना शुरू कर दिया है। बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा,' कुछ तो फूल खिलाए हमने और कुछ खिलाने हैं, मुश्किल ये है बाग में अब तक कांटे कई पुराने हैं'।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में आम बजट पेश करना शुरू कर दिया है। जेटली ने आज अपना बजट शायराना अंदाज में शुरू किया। बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा,' कुछ तो फूल खिलाए हमने और कुछ खिलाने हैं, मुश्किल ये है बाग में अब तक कांटे कई पुराने हैं'।

पढि़ए, जेटली के बजट की खास अनाउंसमेंट-

लक्ष्‍य

 - 2022 तक सबके लिए घर का लक्ष्‍य

 - हर गांव में अस्पताल बनाने का लक्ष्य

 - डायरेक्ट टैक्स प्रणाली (जीएसटी) ही लागू करने का लक्ष्य।

 - गांवों अौर शहरों में संचार की एक जैसी व्‍यवस्‍था की जाएगी

  -शहरी गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाएंगे।

  -मेक इन इंडिया से रोजगार बढ़ाए जाएंगे।  

  -1 लाख किमी सड़क बनाना लक्ष्य, हमने राज्यों को टैक्स का 42% दिया, अब राज्यों का हिस्सा 62% होगा।

  -सब्सिडी जरूरतमंदो तक पहुंचाने पर जो रहेगा. विनिवेश से पैसा जुटाने पर जोर।

 - जन धन योजना के तहत 12.5 करोड़ परिवार जुड़े -सब्सिडी के लिए जनधन।

  आधार-मोबाइल का इस्तेमाल होगा।

 - मनरेगा के लिए 34699 करोड़ रुपए का फंड।

 - किसानों को फसल का सही दाम दिलाने के लिए नेशनल यूनिफाइड मार्केट।

  -12 रुपए में सरकार देगी 2 लाखा का बीमा।

  -SC/ST कारोबारियों के लिए 20 हजार करोड़ के मुद्रा बैंक का ऐलान।

  -सांसदों से बोले जेटली, खुद तो एलपीजी की सब्सिडी छोड़ो ।

 - 1 रुपए प्रति माह में सरकार देगी 2 लाख रुपए का बीमा ।

- देश के हर गांव में मौजूद डाक नेटवर्क से बैंकिंग सेवाएं।

  -रक्षा के लिए 2 लाख 86, 727 करोड़ का बजट

  -विदेशों में कालाधन छुपाने पर सात साल की सजा

 - चुनिंदा कच्चे माल पर आयात शुल्क में कमी

 प्लास्टिक के लिफाफों पर 3 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई

- आयकर की मौजूदा दर में कोई बदलाव नहीं

 -विकलांग व्यक्तियों के लिए 25,000 रुपये की अतिरिक्त कर छूट

 -पेंशन फंड निवेश पर 50 हजार रुपए की टैक्स छूट

 -हेल्थ  इनश्योरेंस  छूट 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की गई

- प्लास्टिक के लिफाफों पर 3 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई

- सर्विस टैक्स बढ़ाया गया, हवाई यात्रा, मोबाइल इंटरनैट मंहगा

बिजली पर खास अनाउंसमेंट-

-5 नई अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजना। इसके जरिए चार हजार मेगावॉट बिजली मिल सकेगी।

-हर गांव में स्कूल और बिजली पहुंचाने का लक्ष्य। 20 हजार गांवों तक और बिजली पहुंचाने का लक्ष्य।

-बिजली परियोजना में निवेश के लिए एक लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य।

 

-बिजली से चलने वाली गाडिय़ां बढ़ाने पर जोर देंगे।

शिक्षा पर खास अनाउंसमेंट-

-जम्मू-कश्मीर और आंध्र प्रदेश में खोले जाएंगे आईआईएम संस्थान।

-80 हजार सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोले जाएंगे। हजारों प्राइमरी स्कूलों को सेकेंडरी स्कूल में तब्दील किया जाएगा।

-कर्नाटक में स्थापित किया जाएगा आईआईटी संस्थान धनबाद कॉलेज को बनाया जाएगा आईआईटी।

-पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और असम में खोले जाएंगे एम्स।

-रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 150 करोड़ रुपए का कोष।

टैक्स वालों के लिए खास अनाउंसमेंट-

-इनकम टैक्स में बदलाव नहीं। मिलने वाली छूट जारी रहेगी।                                              

-हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम के भुगतान पर डिडक्‍शन की सीमा 15,000 सालाना से बढ़ा कर 25,000 रुपए। 

-सर्वि‍स टैक्‍स को बढ़ाकर 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कि‍या गया।

-एक्साइज बढ़ाकर 12.5 फीसदी और सर्विस टैक्स बढ़ाकर 14 फीसदी की गई।

-कॉरपोरेट टैक्स अगले 4 साल के लिए 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया गया।

-टैक्‍स-फ्री इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्‍ड जारी किए जाएंगे।

-अगले साल 7वां वेतन आयोग लागू करने पर विचार।  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!