जानें अप्रैल में कौन सी कंपनी की किस SUV के कितने यूनिट बिके

Edited By Radhika,Updated: 12 May, 2024 06:40 PM

know how many units of which suv of which company were sold in april

भारतीय ऑटो सेक्टर में कई सारी ऐसी कंपनियां हैं, जो अपने एसयूवीस ऑफर करती हैं। इसी सेगमेंट की हाल ही में सेल लिस्ट सामने आई है।

ऑटो डेस्क: भारतीय ऑटो सेक्टर में कई सारी ऐसी कंपनियां हैं, जो अपने एसयूवीस ऑफर करती हैं। इसी सेगमेंट की हाल ही में सेल लिस्ट सामने आई है। जानते हैं कि कौन सी कंपनी की एसयूवी को सबसे ज़्यादा पसंद किया गया है-

PunjabKesari

Tata Punch-

Tata Punch कंपनी की माइक्रो एसयूवी है। इसकी कीमत 6 लाख रुपए है। कंपनी ने इस एसयूवी की कुल 19158 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं समान अवधि में 2023 के दौरान इसकी कुल 10934 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

PunjabKesari

Hyundai Creta-

Hyundai Creta ने वार्षिक आधार पर 9% की बढ़ोतरी दर्ज की है। अप्रैल 2024 में इसकी कुल 15447 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि बीते साल इसकी कुल 14186 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

PunjabKesari

Maruti Brezza-

मारुति की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी Brezza को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। बीते महीने इसके कुल 17113 यूनिट्स की बिक्री हुई। पिछले साल समान अवधि में कुल 11836 यूनिट्स बिके। 

PunjabKesari

Maruti Fronx-

Maruti Fronx के अप्रैल में 14286 यूनिट्स बिके। वहीं बीते साल इसकी 8784 इकाइयां बिकीं थीं।

PunjabKesari

Mahindra Scorpio-

Mahindra Scorpio को अपने सेगमेंट में यह एसयूवी सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। बीते महीने में इस एसयूवी की कुल 14807 यूनिट्स की बिक्री हुई।

अन्य कंपनियों की बात करें तो टाटा नेक्‍सन के कुल 11168 यूनिट्स, हुंडई वेन्‍यू के 9120 यूनिट,किआ सोनेट के 7901 यूनिट, हुंडई एक्सटर की 7756 यूनिट्स और मारुति ग्रैंड विटारा की 7651 यूनिट्स की बिक्री हुई।  

 

 

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!