9 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी Lamborghini Urus SE, कंपनी ने की घोषणा

Edited By Updated: 13 Jul, 2024 05:52 PM

lamborghini urus se launch on august 9

Lamborghini Urus SE भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह गाड़ी 9 अगस्त को भारत की राजधानी नई दिल्ली में लॉन्च की जाएगी।

ऑटो डेस्क. Lamborghini Urus SE भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह गाड़ी 9 अगस्त को भारत की राजधानी नई दिल्ली में लॉन्च की जाएगी। चलिए जानते हैं इस नई Lamborghini Urus SE के बारे में...

PunjabKesari

 


पावरट्रेन

Lamborghini Urus SE में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जिसे प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो 800hp अधिकतम पावर और 950Nm मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 25.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक भी है। लेम्बोर्गिनी दावा करती है कि इसे केवल इलेक्ट्रिक पावर का उपयोग करके 60 किमी तक चलाया जा सकता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है। यह SUV महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 312 किमी प्रति घंटा है।

PunjabKesari


कीमत

Lamborghini Urus भारत में 2018 में 3 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई थी। इसके बाद  Performant और S देश में लॉन्च की गईं, जिनकी कीमत क्रमश: 4.22 करोड़ रुपये और 4.18 करोड़ रुपये थी। इसके हाइब्रिड पावर को देखते हुए SE की इनसे ज्यादा होने वाली है। भारत में Lamborghini Urus SE का मुकाबला BMW XM, ऑडी RSQ8, लोटस एलेट्रे, पोर्श कैयेन GTS और एस्टन DBX 707 से हो सकता है।

PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!