Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 Mar, 2023 02:16 PM
महिंद्रा की गाड़ियां पॉपुलर हैं। हाल ही में इंडियन नेवी ने 'Sam No Varunah' कोस्टल कार रैली का आयोजन किया था, जिसमें महिंद्रा की एसयूवी गाड़ियां भी शामिल हुईं। इंडियन नेवी ने इस कार रैली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर भी हैं, जिसे देखने के बाद...
ऑटो डेस्क. महिंद्रा की गाड़ियां पॉपुलर हैं। हाल ही में इंडियन नेवी ने 'Sam No Varunah' कोस्टल कार रैली का आयोजन किया था, जिसमें महिंद्रा की एसयूवी गाड़ियां भी शामिल हुईं। इंडियन नेवी ने इस कार रैली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर भी हैं, जिसे देखने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए।

इंडियन नेवी ने 4 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पहली तस्वीर में दो कारों और प्लेन के साथ जवान खड़े नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दो एसयूवी कारों के साथ एक प्लेन चलता हुआ दिखाई दे रहा है। तीसरी तस्वीर में कार के ऊपर प्लेन उड़ रहा है और आखिरी तस्वीर में चार एसयूवी कारों के साथ प्लेन खड़ा दिखाई दे रहा है। लोग इन तस्वीरों को खूब प्यार दे रहे हैं।<
इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी गाड़ियों को SamNoVarunah कार कोस्टल रैली में शामिल किया गया, जिसे इंडियन आर्मी ने कल लॉन्च किया था। अगर कारें बोल पातीं, तो वे बोलती कि #INSविक्रांत के डेक पर होना उनका सबसे बड़ा मील का पत्थर है।
