पहले से ज्यदा फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Kia Sonet के दो नए वेरिएंट, 8.19 लाख रुपये है शुरूआती कीमत

Edited By Radhika,Updated: 01 Apr, 2024 04:44 PM

two new variants of kia sonet launched with more features than before

Kia India ने भारत में सॉनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इसे दो नए वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पेट्रोल इंजन के लिए इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये है, जबकि डीजल HTE (O) की कीमत 10.00 लाख रुपये है।

नेशनल डेस्क: Kia India ने भारत में सॉनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इसे दो नए वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पेट्रोल इंजन के लिए इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये है, जबकि डीजल HTE (O) की कीमत 10.00 लाख रुपये है। HTK(O) ट्रिम को HTK और HTK+ ट्रिम्स के बीच प्लेस किया गया है। और पेट्रोल और डीजल इंजन के लिए इसकी कीमत क्रमशः9.25 लाख रुपये और 10.85 लाख रुपये है। इसके अलावा इसमें कोई अन्य मकैनिकल अपडेट्स नहीं किए हैं।  

फीचर्स-

फीचर्स की बात करें तो इसके HTK+ और हाइर वेरिएंट में सनरूफ दिया गया है।  इसके अलावा HTK(O) में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड टेललैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

PunjabKesari

पावरट्रेन-

इसमें 83hp 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है और इससे ARAI माइलेज 18.83kmpl की मिलती है। दूसरी ओर डीजल डीजल पावरट्रेन में 116hp, 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन दिया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है।

राइवल्स-   

सॉनेट का मुकाबला सेगमेंट में लोकप्रिय टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जैसी अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!