मई में वाहनों की बिक्री में जबर्दस्‍त तेजी, बजाज आटो की सेल 30% बढ़ी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jun, 2018 04:49 PM

bajaj auto sales up 30

दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर ने मई में कुल 3,09,865 वाहन बेचे, तो गत वर्ष के समान माह में बेचे गए 2,82,007 वाहनों की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।

नई दिल्लीः दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर ने मई में कुल 3,09,865 वाहन बेचे, तो गत वर्ष के समान माह में बेचे गए 2,82,007 वाहनों की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। स्कूटरों की बिक्री 85,681 इकाई से 11.9 प्रतिशत बढ़कर मई 2018 में 95,879 इकाई और मोटरसाइकिल की बिक्री 1,18,014 इकाई से 7.4 प्रतिशत बढ़कर 1,26,711 इकाई हो गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 6,581 इकाई से 78.2 प्रतिशत की अच्छी खासी बढ़ोतरी के साथ 11,730 इकाई हो गई।  

टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स की घरेलू वाहन बिक्री मई महीने में 58 प्रतिशत बढ़कर 54,295 वाहन रही। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने मई 2017 में 34,461 वाहन बेचे थे। आलोच्य महीने में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 56 प्रतिशत बढ़कर 36,806 वाहन हो गई। आलोच्य महीने में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 61 प्रतिशत बढ़कर 17,489 वाहन रही। कंपनी ने इस दौरान 3,699 वाहन निर्यात किए।  

अशोक लेलैंड
हिंदुजा समह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री मई महीने में 51 प्रतिशत बढ़कर 13,659 वाहन हो गई। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि मई 2017 में उसने 9,075 वाहन बेचे थे। इस दौरान कंपनी के मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 70 प्रतिशत प्रतिशत बढ़कर 10,421 इकाई रही। आलोच्य महीने में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3,238 इकाई रही।  

फोर्ड इंडिया 
फोर्ड इंडिया की वाहन बिक्री मई माह में 11.42 प्रतिशत बढ़कर 26,188 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल मई में 23,503 इकाई वाहन बेचे थे। कंपनी के बयान के अनुसार उसने आलोच्य महीने में घरेलू बाजार में 34.51 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 9,069 वाहन बेचे। इस दौरान इसका वाहन निर्यात बढ़कर 17,119 इकाई हो गया। 

बजाज आटो 
बजाज आटो की कुल वाहन बिक्री इस साल मई में 30 प्रतिशत बढ़कर 4,07,044 इकाई हो गई। कंपनी ने मई 2017 में 3,13,756 वाहन बेचे थे। कंपनी के बयान में कहा गया है कि आलोच्य महीने में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 3,42,595 इकाई हो गई। कंपनी का निर्यात 31 प्रतिशत बढ़कर 1,82,419 इकाई रहा। वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी ने इस दौरान 76 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 64,449 वाहन बेचे। 

महिंद्रा की बिक्री 
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल वाहन बिक्री मई महीने में 12 प्रतिशत बढ़कर 46,849 इकाई हो गई। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि मई 2017 में उसने 42,003 इकाई वाहन बेचे थे। आलोच्य महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 43,818 वाहन बेचे थे। मई 2017 में यह संख्या 40,710 इकाई रही थी। आलोच्य महीने में कंपनी का निर्यात दोगुने से अधिक होकर 3,031 इकाई रहा। कंपनी का कहना है आलोच्य महीने में उसके यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 20,715 हो गई। इन वाहनों में स्कोर्पियो, एक्सयूवी 500, जाइलो, बोलेरो व वेरिटो शामिल है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!