कोल इंडिया निदेशक मंडल ने एल्युमीनियम, सौर क्षेत्रों में कदम रखने को मंजूरी दी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Dec, 2020 01:38 PM

coal india board approves foray into aluminum solar fields

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एल्युमीनियम और सौर क्षेत्र में जाने तथा विशेष उद्देश्यीय कंपनी गठित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कोल इंडिया कोयला क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है और घरेलू

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एल्युमीनियम और सौर क्षेत्र में जाने तथा विशेष उद्देश्यीय कंपनी गठित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कोल इंडिया कोयला क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है और घरेलू कोयला उत्पादन में उसकी 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। 

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने शेयर बजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कोल इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक में एल्युमीनियम मूल्य श्रृंखला (खनन- परिष्करण-स्मेल्टिंग) और सौर बिजली मूल्य श्रृंखला (इनगॉट-वैफर-सेल मोडउ्यूल और उत्पादन) में जाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।'' निदेशक मंडल ने विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) के गठन को भी मंजूरी दे दी है। यह नीति आयोग, दीपम (निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग) से मंजूरी और व्यवर्हायता अध्ययन तथा व्यापार विश्लेषण पर निर्भर है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!