HDFC बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट, 29 फरवरी से बंद हो रहा ऐप

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Feb, 2020 06:12 PM

hdfc bank alerts customers app closing on february 29

अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से बैंक अपने ग्राहकों को एक मैसेज भेज रहा है। इस मैसेज में बताया गया है कि HDFC बैंक का पुराना ऐप 29 फरवरी को बंद हो जाएगा यानी ग्राहक इस ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर नहीं...

बिजनेस डेस्कः अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से बैंक अपने ग्राहकों को एक मैसेज भेज रहा है। इस मैसेज में बताया गया है कि HDFC बैंक का पुराना ऐप 29 फरवरी को बंद हो जाएगा यानी ग्राहक इस ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे और न ही अन्‍य बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऐप बंद होने की स्‍थति में आपको क्‍या करना होगा।

PunjabKesari

अगर आपके पास HDFC बैंक का पुराना ऐप है तो सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाएं। यहां से बैंक का नया मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लें। इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। बैंक के ऐप का नया वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। बैंक का दावा है कि ये नया ऐप पहले से काफी सिक्‍योर और फीचर्स से लैस है। बैंक ने ग्राहकों को भेजे गए मैसेज में नए ऐप को डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि शेड्यूल मेंटेनेंस की वजह से 18 जनवरी 2020 को रात 1 बजे से दोपहर 12 बजे तक HDFC बैंक की नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, फोन बैंकिंग और IVR पर क्रेडिट कार्ड सर्विस बंद थी। इस संबंध में बैंक ने पहले से ही ग्राहकों को अलर्ट कर दिया था।

PunjabKesari

वहीं बीते साल दिसंबर महीने में एचडीएफसी बैंक की नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विस में कई बार गड़बड़ी देखने को मिली थी। इस वजह से ग्राहकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!