हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री जुलाई में 10% से अधिक गिरी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Aug, 2019 05:41 PM

hero motocorp honda motorcycle sales fall by more than 10 percent in july

नरमी भरे वाहन बाजार में कमजोर मांग के चलते हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री में पिछले महीने 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प

नई दिल्लीः नरमी भरे वाहन बाजार में कमजोर मांग के चलते हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री में पिछले महीने 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री जुलाई में 21.18 प्रतिशत गिरकर 5,35,810 वाहनों पर आ गई। कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 6,79,862 वाहनों की बिक्री की थी।

हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा, ''पहली तिमाही की नरमी दूसरी तिमाही में भी जारी रही और इसका प्रभाव कंपनी की बिक्री के आंकड़ों पर देखने को मिला।'' उसने कहा कि आगे का परिदृश्य कई चीजों पर निर्भर करेगा। इनमें मानसून की प्रगति, त्योहारी मौसम में बिक्री की स्थिति तथा नकदी की स्थिति आदि शामिल होंगे। इसी तरह एचएमएसआई की बिक्री पिछले महीने 10.77 प्रतिशत घटकर 4,89,631 इकाइयों पर रही। कंपनी ने जुलाई, 2018 में 5,48,751 इकाइयों की बिक्री की थी। 

रॉयल इनफील्ड ने पिछले महीने 22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,185 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। एक साल पहले जुलाई में कंपनी ने 69,063 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री पिछले साल के 2,37,511 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत गिरकर 2,05,470 दोपहिया वाहन रही। इसी तरह टीवीएस मोटर कंपनी की कुल घरेलू बिक्री जुलाई माह में 2,08,489 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि की 2,47,382 वाहन की बिक्री से 15.72 प्रतिशत कम है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!