लिखित में ले लें- मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, UP में INDIA गठबंधन का तूफान आ रहा है : राहुल गांधी

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 May, 2024 08:22 PM

modi will not become prime minister again rahul gandhi

लिखित में ले लें- मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, UP में INDIA गठबंधन का तूफान आ रहा है : राहुल गांधी

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सबसे बड़ी हार होगी। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया)' का उत्तर प्रदेश में तूफान आ रहा है।
PunjabKesari
उन्होंने शुक्रवार को यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह लिखित में ले लें कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।'' गांधी और यादव के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने भी ‘इंडिया' की इस संयुक्त रैली को संबोधित किया। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट में से 17 पर लड़ रही है। पिछली बार भाजपा ने 62 सीट जीती थी और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीट जीती थी।

अडाणी-अंबानी को लेकर पीएम मोदी को घेरा 
कांग्रेस और उद्योगपतियों अडाणी एवं अंबानी के बीच साठगांठ के मोदी के आरोप पर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा, ''आपने देखा होगा कि 10 साल में नरेन्द्र मोदी जी ने अडाणी और अंबानी का नाम नहीं लिया...10 साल में उन्होंने हजारों भाषण दिए, लेकिन अडाणी-अंबानी का नाम तक नहीं लिया। मगर, जब कोई डर जाता है, तो वह उन लोगों का नाम लेता है, जिनके बारे में वह सोचता है कि वे उसे बचा पायेंगे...इसीलिए मोदी जी ने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया ।'' उन्होंने प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘वह कह रहे हैं कि मुझे बचाओ, इंडिया गठबंधन ने मुझे घेर लिया है, मैं हार रहा हूं। मोदी जी कह रहे हैं कि अडाणी-अंबानी जी मुझे बचाइए।''
PunjabKesari
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार को दिये गये भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अच्छा, उनको यह भी मालूम है कि अडाणी जी किस टेम्पो में और कैसा पैसा भेजते हैं। प्रधानमंत्री जी को टेम्पो वाला व्यक्तिगत अनुभव है ।'' कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मांग की थी कि पार्टी को लोगों को बताना चाहिए कि उसने 'अंबानी-अडानी' मुद्दा उठाना क्यों बंद कर दिया है जैसा कि उसके 'शहजादे' करते थे। उन्होंने पूछा कि क्या उसने कोई 'सौदा' कर लिया है। मोदी ने तेलंगाना के वेमुलावाड़ा में एक चुनावी रैली में कहा था, क्या कांग्रेस के पास इतनी तेजी से नोट (पैसा) पहुंच गया है कि उसने 'अंबानी-अडानी' को निशाना बनाना बंद कर दिया है।

UP में INDIA गठबंधन का तूफान आ रहा है- राहुल गांधी 
राहुल गांधी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में आप देखेंगे कि 'इंडिया गठबंधन' का तूफान आ रहा है। आप लिख कर ले लें, भाजपा की देश में सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है। ऐसा इसलिए है कि लोगों ने मन बना लिया है कि प्रदेश में बदलाव लाना है। हिंदुस्तान में बदलाव होने जा रहा है क्योंकि लोगों ने अपना मन बना लिया है।'' उन्होंने कहा,'' अब भाजपा, नरेन्द्र मोदी, अमित शाह आपके ध्यान को इधर-उधर ले जाने की कोशिश करेंगे...अगले 10-15 दिनों में ये आपके ध्यान को भटकाने की कोशिश करेंगे...आपको भटकना नहीं है।
PunjabKesari
हिंदुस्तान के चुनाव में एक ही मुद्दा है उस मुद्दे से सारे मुद्दे निकलते हैं...मुद्दा यह संविधान है..(संविधान की किताब दिखाते हुए), इस किताब में हिंदुस्तान के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों को अधिकार दिया गया है।'' उन्होंने कहा ,‘‘चाहे वह वोट हो, आरक्षण हो, सार्वजनिक क्षेत्र हो, रोजगार हो, जमीन हो, सभी चीजें इस किताब ने दी हैं। लेकिन भाजपा ने मन बना लिया है कि अगर वह चुनाव जीती तो वही संविधान को रद्द करने जा रही है.।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!