वेतन विवादः पायलटों की हड़ताल को अदालत लेकर पहुंची British Airways

Edited By Supreet Kaur,Updated: 23 Jul, 2019 04:11 PM

salary dispute pilots strike arrives with court in british airways

ब्रिटिश एयरवेज ने अदालत से कहा कि वह वेतन के विवाद पर एयरवेज के पायलटों द्वारा औद्योगिक कार्रवाई करने से रोक लगाने का आदेश दें। ब्रिटिश एयरवेज पायलट एसोसिएशन के सदस्यों ने 9-1 से कार्रवाई अभियान शुरु करने का फैसला किया है जिससे गर्मियों में उड़ानों...

बिजनेस डेस्कः ब्रिटिश एयरवेज ने अदालत से कहा कि वह वेतन के विवाद पर एयरवेज के पायलटों द्वारा औद्योगिक कार्रवाई करने से रोक लगाने का आदेश दें। ब्रिटिश एयरवेज पायलट एसोसिएशन के सदस्यों ने 9-1 से कार्रवाई अभियान शुरु करने का फैसला किया है जिससे गर्मियों में उड़ानों में हाहाकार मच जाएगा।

एसोसिएशन के महासचिव Brian Strutton ने कहा कि यह ब्रिटिश एयरवेज के पायलटों के प्रदर्शन का परिणाम है और इससे स्पष्ट होता है कि ब्रिटिश एयरवेज अगर हड़ताल को टालना चाहती है तो उसे बैठक कर पायलटों की मांगों का उचित समाधान निकालना होगा। दुख की बात है कि 3 दिवसीय Acas वार्ता का कंपनी पर कोई असर नहीं हुआ और इस बात का समाधान ब्रिटिश एयरवेज के हाथों में है। उन्होंने कहा कि हमारी यह इच्छा नहीं कि हमारे उपभोक्ताओं को किसी तरह की असुविधा हो। हम पिछली नवंबर से वार्ता के जरिए इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं । ब्रिटिश एयरवेज ही है जो इस मामले को इतना लंबा खींच रहा है।

ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि उसने पिछले 3 सालों से पायलटों को 11.5 फीसदी की पेशकश की है। हम इस बात से निराश हैं कि संभावित हड़ताल की कार्रवाई के साथ एसोसिएशन ने हमारे हजारों उपभोक्ताओं के लिए गर्मियों की छुट्टियों में पेश की जाने वाली यात्रा योजनाओं को खतरे में डाल दिया है। इस समझौते के लिए एसोसिएशन के साथ खुले मन के साथ बात कर रहे हैं। दिसंबर महीने से समझौते की कोशिश की जा रही है। इसी दौरान 90 से अधिक अग्निशमन और आग-बचाव स्टाफ ने हिथ्रो में वेतन के विवाद पर हड़ताल की धमकी दे रखी है। अगस्त में हड़ताल की योजना में हिथ्रो एयरपोर्ट पर चार हजार कर्मतारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!