हरियाणा लोक सेवा आयोग ने ए.डी.ओ. के पदों को वापस लेने के संबंध में जारी किया स्पष्टीकरण

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 31 Jan, 2023 08:24 PM

a d o s advertised in the year 2021 500 posts back

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे उस मैसेज को फेक करार दिया है, जिसमें एच.पी.एस.सी. द्वारा ए.डी.ओ. के 600 पद वापस लेने और परीक्षाॢथयों को फीस वापस करने की बात कही जा रही है। एच.पी.एस.सी. ने स्पष्ट किया कि यह मैसेज फेक है। जो पद...

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे उस मैसेज को फेक करार दिया है, जिसमें एच.पी.एस.सी. द्वारा ए.डी.ओ. के 600 पद वापस लेने और परीक्षाॢथयों को फीस वापस करने की बात कही जा रही है। एच.पी.एस.सी. ने स्पष्ट किया कि यह मैसेज फेक है। जो पद वापस लिए हैं, वे 2021 में विज्ञापित हुए 500 पद थे। इसके बाद विज्ञापित हुए 600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।

 

 


एच.पी.एस.सी. के प्रवक्ता ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में विज्ञापन संख्या 4/2021 और 5/2021 के तहत कृषि विकास अधिकारी (ए.डी.ओ.) (प्रशासनिक संवर्ग) (ग्रुप-बी) के 500 पदों और सब डिविजनल कृषि अधिकारी (ग्रुप-बी) के 26 पदों को वापस लिया गया है। इस संबंध में दिनांक 3.12.2021 को संबंधित विभाग के अनुरोध के बाद दिनांक 03.01.2022 को आयोग द्वारा इन पदों को वापस लेने की घोषणा की गई।

 

 


प्रवक्ता ने बताया कि आयोग ने उम्मीदवारों द्वारा उनके बैंक खातों के माध्यम से जमा किए गए आवेदन शुल्क को वापस करने का निर्णय लिया है। इसके लिए उम्मीदवारों के बैंक खाते का विवरण आवश्यक है। इसलिए सभी संबंधित उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपना बैंक विवरण यानी बैंक खाता संख्या, आई.एफ.एस.सी. कोड, पुराने पंजीकरण नंबर के साथ बैंक का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आई.डी. वैब ङ्क्षलक उम्मीदवार अगले 15 दिनों के भीतर यानी 14.02.2023 तक इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं। निर्धारित अवधि में जानकारी न देने के बाद आयोग द्वारा धनवापसी के दावे के लिए कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

 


यदि किसी उम्मीदवार को पोर्टल पर अपना बैंक विवरण जमा करने में कोई कठिनाई आती है तो वह हैल्पलाइन नंबर (तकनीकी) +91 9310611990, +91 8595750947, +91 7048936810 और हैल्पडैस्क ईमेल आई.डी. (तकनीकी प्रश्न) hpscrecruitment@registernow.in पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!