अतिरिक्त पानी लाने के लिए चल रहे काम में बारिश से आई बाधा, लो प्रैशर से होगी सप्लाई

Edited By bhavita joshi,Updated: 20 Feb, 2019 11:09 AM

in order to bring additional water the hindrance from the rain

चंडीगढ़ के लिए कजौली वाटर वक्र्स के फेज-5 व 6 से अतिरिक्त पानी लाने के लिए चल रहे कार्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही वर्षा के चलते बाधा आई है।

चंडीगढ़(राय): चंडीगढ़ के लिए कजौली वाटर वक्र्स के फेज-5 व 6 से अतिरिक्त पानी लाने के लिए चल रहे कार्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही वर्षा के चलते बाधा आई है। इस कारण जो ट्रायल पहले 20 फरवरी को होना था, वह अब 28 फरवरी को होगा। निगम के संबंधित अधिकारी ने बताया कि कजौली से सैक्टर-39 के वाटर वक्र्स तक पानी पहुंचाने के लिए इनटेकसम्प का काम शाम 7.00 बजे पूरा हो गया है। चंडीगढ़ में पानी की आपूर्ति पूरे प्रैशर के साथ करने के लिए वाटर वर्कर्स के पानी के स्तर को बढऩे में समय लगेगा। 

कम प्रैशर के कारण लोगों को होने वाली असुविधा से निपटने के लिए निगम ने व्यापक व्यवस्था की है। टैंकरों के माध्यम से भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। वहीं बुधवार सुबह 4.00 से 8.00 बजे तक लो प्रैशर से सप्लाई होगी। शाम 6.30 से 8.30 बजे तक लो प्रैशर से सप्लाई होगी। निगम ने 62 टैंकरों की व्यवस्था की है। सभी टैंकरों को मोटरों के साथ ऊपर की मंजिल और ओवरहैड टैंक तक पानी पंप करने के लिए लगाया गया है। 

वाटर टैंकर के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क 
लोग निगम द्वारा पहले से ही दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से संपर्क कर टैंकर मंगवा सकते हैं। सैक्टर-15, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25, खुड्डा लाहौरा, धनास ग्राम कालोनी विजय कुमार प्रेमी 9872511245, जगदीश सिंह 9872511337, यशपाल शर्मा 9872511351, विनोद कुमार 9872511349, बिरजेंद्र प्रताप सिंह 6239156267, गुरदेव गुरप्रीत, 31, औद्योगिक एरिया, राम दरबार, हल्लोमाजरा, कालोनी नंबर 4 सुरेश कुमार गिल 9872511258, राजिंद्र सिंह 9872511338, राकेश परदेसी 9872511235, कटारिया 8814884161, प्रभदीप सिंह 9463367989, जसकरन 9465326626, सुरेश कुमार गिल 9872511258, योगेश अग्रवाल 9872511336, पी.पी. सिंह 9872511341, अजय मलिक 8168312760, परमिंद्र सिंह 9878014026, विश्वजीत 8059201722, 2602632, सैक्टर-39, 37, 38, 38 (पश्चिम), 39, 40, दादाजी कालोनी और ग्राम, मलोया कालोनी और ग्राम विजय कुमार प्रेमी 9872511245, संजीव चौहान 987887925259, 9988007917, गुरुचरण सिंह 9872511356 2643139 -2- वाटर टैंकर फिलिंग सैंटर एरिया फीडिंग (सैक्टर्स) अधिशासी अभियंता सब डिवीजनल इंजीनियर जूनियर इंजीनियर लैंडलाइन टैलीफोन नंबर सैक्टर-51 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50। 51, 52, 53, 54, 55, 56, 61, 63 सुरेश कुमार गिल 9872511258, राजबीर सिंह 9872511352, यशपाल गुप्ता 9872511249, पराग 9812793309, कुलवंत 9988165533, सर्वजीत 8872411211, 2620683, मौली जागरण मंच, 28868 जागरण, 2886 9872511353, जङ्क्षतद्र वालिया 8630676939, हरमिंद्र सिंह 9872511241, अनुराग यादव 7007271864, 2738082, मनीमाजरा मनीमाजरा, बापूधाम कालोनी, सैक्टर-26 आई.डी. शर्मा 9872511231, जोगिंदर कुमार 98725113535 0, अंग्रेज सिंह 9872511366, सुखविंद्र सिंह 9855091536, बलदेव दास 9872511228, 2738048 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!