DC, SP, SDM ने नहीं किया योग राष्ट्रगान के वक्त आकर बीच में हुए खड़े

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jun, 2017 09:33 AM

international yog day

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को सैक्टर-5 स्थित स्थानीय परेड ग्राऊंड में बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने योग साधना की। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई।

पंचकूला/रायपुररानी/पिंजौर (मुकेश, आशीष, रामेन्द्र, तरसेम) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को सैक्टर-5 स्थित स्थानीय परेड ग्राऊंड में बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने योग साधना की। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई।

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अहम बात यह तो देखने को मिली कि शहर की डी.सी. गौरी पराशर जोशी, हुडा के ई.ओ. जगदीप ढांडा, डी.सी.पी. अशोक कुमार, एस.डी.एम. पंकज सेतिया योगा के वक्त तो मंच पर बैठे दिखाई दिए लेकिन जब राष्ट्रगान की बारी आई तो योग करने वालों के बीच में आकर खड़े हो गए। 

 

पिछले दिनों योगा अभ्यास के दौरान डी.सी. गौरी पराशर जोशी खुद सबसे पहले कतार में बैठकर योगा करतीं हुई दिखाई दी थीं। नगर परिषद की चेयरपर्सन रितु सिंगला लोगों के बीच में योगा करतीं जरूर दिखाई दीं।  इस मौके पर एस.डी.एम. पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा, नगर निगम आयुक्त शालीन, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिारी नीरज कुमार, भाजपा के युवा प्रधान योगेन्द्र शर्मा, शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्याम लाल बंसल, प्रवीण गुप्ता समिति के मंडल अधिकारी प्रेम आहूजा, जिला प्रभारी सूरत, सत्यापाल, वरिंदर वर्मा, जर्नाधन, जसपाल, रमेश शारदा, विनोद बजाज ने सफल आयोजन के लिए अपनी सेवाएं दीं।

 

योगाचार्य अभिषेक रयाल ने सिखाये योग के गुर :
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सैक्टर-17 में स्थित योगशाला द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इसका संचालन योगाचार्य अभिषेक रयाल ने किया। शिविर मे प्रतिभागी द्वारा विभिन्न आसन सूर्य नमस्कार ,प्राणायाम व ध्यान किया गया। योगाचार्य अभिषेक ने ताडासन, वृक्षासन, सूर्यनमस्कार , मेरूवक्रासन, भुजांग आसन के लाभ के विषय मे बताया।  योग शिविर मे 5 साल  से लेकर 80 साल तक सभी आयु के व्यक्तियो ने भाग लिया । 

 

सैक्टर-6 में योगशाला का शुभारंभ : 
योगा दिवस पर सैक्टर- 6 में योगशाला का शुभारंभ किया गया। मकान नंबर 25 के सामने बने पार्क में इस योगशाला का निर्माण किया गया है, जिसका पूर्व पार्षद वीके सूद ने शुभारंभ किया। 

 

योगा का आयोजन : 
सैक्टर-5 एम.डी.सी. स्थित स्वास्ति विहार में शेपिंग करियर एजुकेशन सोसाइटी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के आसन जैसे शालबासन, पवनमुत्साना, मकरसाना और एसएसीएस छात्र द्वारा कपालाभाती और प्राणायाम जैसे व्यायामों का प्रयोग किया गया। वहीं सैक्टर-6 स्थित फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में पंतजलि योग संस्थान की ओर जाट भवन में योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनरल मैनजेर ओम प्रकाश ने की । 

 

स्वामी देवी दयाल में मनाया योगा दिवस : स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफैशन इंस्टीच्यूट गोलपुरा ने तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्लेसमैंट अधिकारी लोकेश शर्मा ने बताया कि योग दिवस पर योगा के अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी राज सिंह दहिया ने योगा की जानकारी दी। इस अवसर पर कालेज के संस्थापक मोती लाल जिंदल, जरनल सैक्रेटरी अमित जिंदल, वाइस प्रैजिडैंट अशोक जिंदल, डायरैक्टर  एन.पी. शर्मा व डा. अनुराग धीमान, डा. सरोज और  कालेज का  स्टाफ  मौजूद रहा। 

 

पिंजौर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस :  
कालका राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर योग साधना की। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि कालका विधायका लतिका शर्मा, एस.डी.एम. कालका रिचा राठी, तहसीलदार डा. कुल्दीप सिंह ने सैंकड़ों एन.सी.सी. कैडेट सहित योग किया। 

 

अग्रसेन स्कूल रायपुर रानी में भी मनाया गया योग दिवस : 
शहर के स्कूलों मे भी योग दिवस की धूम रही। रायपुर रानी स्थित अग्रेसन स्कूल में ब्रह्मचारी डाक्टर दिनेश और विजय लक्ष्मी ने छात्रों को योग बारे जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष प्रतिभा शर्मा, स्वर्णजीत कौर सरपंच नारायणपुर, निशा सैनी, दीपक, तरसेम नारायणपुर आदि मौजूद रहे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!